शिवजी से दिल लगा ले (Shivji Se Dil Lagale)

शिवजी से दिल लगा ले,

शिव जी है भोले भाले,

कर देंगे पार बेड़ा,

किस्मत के खोले ताले,

किस्मत के खोले ताले,

मेरे बाबा डमरू वाले,

शिवजी से दिल लगा लें हो ॥


इस जग में इस जहां में,

शिव जी की बरसे माया,

इस जग में इस जहां में,

शिव जी की बरसे माया,

दुख ना उसे सताए,

दुख ना उसे सताए,

महिमा जो तेरी गाले,

मेरे बाबा डमरू वाले,

किस्मत के खोले ताले,

किस्मत के खोले ताले,

मेरे बाबा डमरू वाले,

शिवजी से दिल लगा लें हो ॥


जीवन सफल बना ले,

भज ले तू नाम शिव का,

जीवन सफल बना ले,

भज ले तू नाम शिव का,

बस चार दिन है जीना,

बस चार दिन है जीना,

मन में तू शिव रमा ले,

किस्मत के खोले ताले,

मेरे बाबा डमरू वाले,

किस्मत के खोले ताले,

किस्मत के खोले ताले,

मेरे बाबा डमरू वाले,

शिवजी से दिल लगा लें हो ॥


कण कण में भोले बाबा,

दिखता है नाम तेरा,

कण कण में भोले बाबा,

दिखता है नाम तेरा,

भोले के दर पर आजा,

भोले के दर पर आजा,

शिवजी को तू मना ले,

किस्मत के खोले ताले,

मेरे बाबा डमरू वाले,

किस्मत के खोले ताले,

किस्मत के खोले ताले,

मेरे बाबा डमरू वाले,

शिवजी से दिल लगा लें हो ॥


शिवजी से दिल लगा ले,

शिव जी है भोले भाले,

कर देंगे पार बेड़ा,

किस्मत के खोले ताले,

किस्मत के खोले ताले,

मेरे बाबा डमरू वाले,

शिवजी से दिल लगा लें हो ॥

........................................................................................................
मैया जी घर आए (Maiya Ji Ghar Aaye)

मैया जी घर आए,
गौरी माँ, माँ शारदा,

श्री तुलसी चालीसा (Shri Tulsi Chalisa)

श्री तुलसी महारानी, करूं विनय सिरनाय ।
जो मम हो संकट विकट, दीजै मात नशाय ।।

मुश्किल करे आसान जो, वो नाम तो हनुमान है (Mushkil Kare Aasan Jo Vo Naam To Hanuman Hai)

मुश्किल करे आसान जो,
वो नाम तो हनुमान है,

आरंभ कीजिए, प्रारंभ कीजिए (Aarambh Kijiye, Prarambh Kijiye)

आरंभ कीजिए, प्रारंभ कीजिए,
त्रैलोक्य पूज्य है राम नाम, शुभारंभ कीजिए,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।