चलो राम के धाम अयोध्या राम बुलाते है (Chalo Ram Ke Dham Ayodhya, Ram Bulate Hain)

श्री राम के भक्त सुनो,

ले भगवा हाथ में निकलो तुम

कर दो भगवामय जग को

रंग भगवे में अब रंगलो तुम

दर्शन करके हम जीवन सफल बनाते हैं


चलो राम के धाम अयोध्या

राम बुलाते है

सज गई नगरी राघव की

हम खबर सुनाते हैं

अरे चलो राम के धाम अयोध्या

राम बुलाते है


पुण्य धरा भी करती है

भक्तों श्री राम का स्वागत

बरसों से हमने रखी है

प्रभु राम से चाहत

रामराज फिर से आया ऐलान कराते हैं


चलो राम के धाम अयोध्या

राम बुलाते है

सज गई नगरी राघव की

हम खबर सुनाते हैं

अरे चलो राम के धाम अयोध्या

राम बुलाते है


सांसे राम से जिनकी चलती

प्राण उन्हीं के नाम

भरोसा है हम सबको उन पर

चल देंगे हम राम के धाम

प्राण में जिनके राम रहे वो राम को पाते हैं


चलो राम के धाम अयोध्या

राम बुलाते है

सज गई नगरी राघव की

हम खबर सुनाते हैं

अरे चलो राम के धाम अयोध्या

राम बुलाते है


जग मग जग मग रोशनी कर दो

दीए जले हर घर में

श्री राम की ज्योत जलाकर

मने दिवाली जग में

सज गई नगरी राघव की चलो देख के आते है


चलो राम के धाम अयोध्या

राम बुलाते है

सज गई नगरी राघव की

हम खबर सुनाते हैं

अरे चलो राम के धाम अयोध्या

राम बुलाते है



बोलो राम राम, बोलो राम राम

बोलो राम राम, बोलो राम राम

बोलो सीता राम, राम राम राम


बोलो राम राम, बोलो राम राम

बोलो राम राम, बोलो राम राम

बोलो सीता राम, राम राम राम


जय श्री राम

........................................................................................................
दया कर दान विद्या का(Daya Kar Daan Vidya Ka Hume Parmatma Dena)

दया कर दान विद्या का,
हमें परमात्मा देना,

करूँ वंदन हे शिव नंदन (Karu Vandan Hey Shiv Nandan )

करूँ वंदन हे शिव नंदन,
तेरे चरणों की धूल है चन्दन,

जहाँ आसमां झुके जमीं पर (Jahan Aasman Jhuke Zameen Par)

जहाँ आसमां झुके जमीं पर,
सर झुकता संसार का,

नाम है तेरा कृष्ण कन्हैया नाथद्वारा सन्मुख होगा (Naam Hai Tera Krishna Kanhaiya)

नाम है तेरा कृष्ण कन्हैया,
नाथद्वारा सन्मुख होगा,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।