दीदार, करने आया तेरे द्वार (Deedar Karne Aaya Tere Dwar)

कन्हैया का दीदार,

करने आया तेरे द्वार ॥


अलख जगा के जोगी,

आया तेरे द्वार,

आया तेरे द्वार मैया,

आया तेरे द्वार,

कन्हैंया का दीदार,

करने आया तेरे द्वार ॥


अंग विभूत गले रुण्ड माला,

डम डम डमरू बजाने वाला,

गले में सर्पो का है हार,

गले में सर्पो का है हार,

कन्हैंया का दीदार,

करने आया तेरे द्वार ॥


भिक्षा ले के निकली नंदरानी,

जोगी को देख के जी घबराए,

जोगी मेरो डर जाएगो लाल,

जोगी मेरो डर जाएगो लाल,

कन्हैंया का दीदार,

करने आया तेरे द्वार ॥


भिक्षा का मैं करके बहाना,

ये लाला को तूने नहीं पहचाना,

तू है भोली बड़ो तेरो भाग,

तू है भोली बड़ो तेरो भाग,

कन्हैंया का दीदार,

करने आया तेरे द्वार ॥


तेरा लाला है जग उजियारा,

सच्चिदानंद सबका रखवाला,

ये है भक्तो का भगवान,

ये है भक्तो का भगवान,

कन्हैंया का दीदार,

करने आया तेरे द्वार ॥


अलख जगा के जोगी,

आया तेरे द्वार,

आया तेरे द्वार मैया,

आया तेरे द्वार,

कन्हैया का दीदार,

करने आया तेरे द्वार ॥


........................................................................................................
श्री महालक्ष्मी व्रत कथा

(यह व्रत भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को आरम्भ करके आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को समापन किया जाता है।)

हरि जी! मेरी लागी लगन मत तोडना (Hari Ji Meri Lagi Lagan Mat Todna)

हरि जी! मेरी लागी लगन मत तोडना,
लाला* जी! मेरी लागी लगन मत तोडना,

आयो फागण को त्यौहार (Aayo Fagan Ko Tyohar)

आयो फागण को त्यौहार,
नाचे ठुमक ठुमक दातार,

गजानन आये मेरे द्वार(Gajanan Aaye Mere Dwar )

गजानन आए मेरे द्वार॥
श्लोक – वक्रतुंड महाकाय,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने