आयो फागण को त्यौहार (Aayo Fagan Ko Tyohar)

आयो फागण को त्यौहार,

नाचे ठुमक ठुमक दातार,

सागे नाचे श्याम को लिलो,

छम छम भक्ता की भरमार,

आयो रंगीलो फागणियो,

सज के बैठ्यो है सांवरियो,

म्हारो लखदातार ॥


ज्यो फागण निडे आवे,

म्हाने कुछ भी नहीं सुहावे,

आंख्या में नींदड़ली घुल घुल बाबा,

पाछी ही उड़ जावे,

आयो रंगीलो फागणियो,

सज के बैठ्यो है सांवरियो,

म्हारो लखदातार ॥


इत्तर की खुशबु भारी,

खाटू का श्याम बिहारी,

तेरो रूप सलोनो देख सांवरा,

जाऊं मैं बलिहारी,

आयो रंगीलो फागणियो,

सज के बैठ्यो है सांवरियो,

म्हारो लखदातार ॥


सेवक दूर दूर से आवे,

फागण में रह नहीं पावे,

पाछा जाता मुड़ मुड़ देख थाने,

म्हारो मन घबरावे,

आयो रंगीलो फागणियो,

सज के बैठ्यो है सांवरियो,

म्हारो लखदातार ॥


कोई रंग गुलाल उड़ावे,

संग चंग धमाल मचावे,

माहि के संग होली खेल सांवरो,

सांचो प्रेम लुटावे,

आयो रंगीलो फागणियो,

सज के बैठ्यो है सांवरियो,

म्हारो लखदातार ॥


आयो फागण को त्यौहार,

नाचे ठुमक ठुमक दातार,

सागे नाचे श्याम को लिलो,

छम छम भक्ता की भरमार,

आयो रंगीलो फागणियो,

सज के बैठ्यो है सांवरियो,

म्हारो लखदातार ॥

........................................................................................................
मेरे बालाजी सरकार, के तो रंग निराले (Mere Balaji Sarkar Ke To Rang Nirale Hai)

मेरे बालाजी सरकार,
के तो रंग निराले,

जो राम को लाए है, हम उनको लाएंगे (Jo Ram Ko Laye Hai Hum Unko Layenge)

जो राम को लाए है,
हम उनको लाएंगे,

तेरा दर मिल गया मुझको सहारा हो तो ऐसा हो(Tera Dar Mil Gaya Mujhko Sahara Ho To Aisa Ho)

तेरा दर मिल गया मुझको,
सहारा हो तो ऐसा हो ॥

रिद्धि सिद्धि के संग में, हे गौरी लाल पधारो(Riddhi Siddhi Ke Sang Mein Hey Gauri Laal Padharo)

रिद्धि सिद्धि के संग में,
हे गौरी लाल पधारो,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने