जो राम को लाए है, हम उनको लाएंगे (Jo Ram Ko Laye Hai Hum Unko Layenge)

जो राम को लाए है,

हम उनको लाएंगे,

दुनिया में फिर से हम,

भगवा लहराएंगे,

यूपी में फिर से हम,

भगवा लहराएंगे ॥


अयोध्या भी सजा दी है,

काशी भी सजा दी है,

मेरे श्याम कृपा कर दो,

घनश्याम कृपा कर दो,

मथुरा भी सजाएंगे,

यूपी में फिर से हम,

भगवा लहराएंगे ॥


भगवा है चोला जिनका,

बस राम की बात करे,

हिन्दू है हिन्दू हम,

बस राम की बात करे,

यूपी में फिर से हम,

भगवा लहराएंगे ॥


ऊपर से नहीं है राम,

अंदर से राम के है,

बस इसीलिए योगी,

बन्दे कमाल के है,

यूपी में फिर से हम,

भगवा लहराएंगे ॥


योगी जी आए है,

योगी ही आएँगे,

संतो की नगरी को,

बाबा जी चलाएंगे,

यूपी में फिर से हम,

भगवा लहराएंगे ॥


जो राम को लाए है,

हम उनको लाएंगे,

दुनिया में फिर से हम,

भगवा लहराएंगे,

यूपी में फिर से हम,

भगवा लहराएंगे। ॥

........................................................................................................
हरछठ (Har Chhath)

हरछठ या हलछठ पर्व के दिन व्रत रखने से संतान-सुख की प्राप्ति होती है। अब आपके दिमाग में हरछठ व्रत को लेकर कई सवाल आ रहे होंगे। तो आइए आज भक्त वत्सल के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि हरछठ पर्व क्या है और इसमें व्रत रखने से हमें क्यों संतान प्राप्ति होती है?

तमिल हनुमान जयंती कथा

तमिलनाडु में हनुमान जयंती मार्गशीर्ष अमावस्या के दौरान मनाई जाती है। यह दिन हनुमान जी को समर्पित है। हिंदू पौराणिक कथाओं में, हनुमान जी शक्ति, भक्ति और निस्वार्थ सेवा के प्रतीक हैं।

मां खजाने बैठी खोल के(Maa Khajane Baithi Khol Ke)

शेरावाली माँ खजाने बैठी खोल के,
जोतावाली माँ खजाने बैठी खोल के,

बिगड़ी मेरी बना दे ओ शेरो वाली मैय्या

सदा पापी से पापी को भी तुम, माँ, भव-सिंधु तारी हो फँसी मझधार में नैय्या को भी पल में उबारी हो

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।