गणेश जी के नाम से भक्तो का, कल्याण होता है (Ganesh Ji Ke Naam Se Bhakto Ka Kalyan Hota Hai)

गणेश जी के नाम से भक्तो का,

कल्याण हमेशा होता है,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

उद्धार उसी का होता है,

गणेश जी के नाम से भक्तों का ॥


धन की देवी बनी तेरी दासी है,

तेरे दर्शन को अखियां ये प्यासी है,

चैन मिलता है तुझको रिझाने में,

कुछ नहीं है तेरे बिन ज़माने में,

तेरे ही साए के तले जिंदगी ये पल रही है,

बिना तेरे नाम के दुनिया में,

कोई काम कभी ना होता है,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

उद्धार उसी का होता है,

गणेश जी के नाम से भक्तों का ॥


कष्ट दुनिया के तू ही मिटाता है,

भूखे को तू ही रोटी खिलाता है,

आए दर पे तेरे हम सवाली है,

दया द्रष्टि अपनी करो,

हमपे ऐ कृपालु प्रभु,

काम क्रोध लोभ मोह छोड़े जो,

गुणगान उसी का होता है,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

उद्धार उसी का होता है,

गणेश जी के नाम से भक्तों का ॥


अपनी अखियों में तुझको बसा ले हम,

अपनी पलकों में तुझको बिठा ले हम,

रूप तेरा प्रभु जग से न्यारा है,

गौरी भोले की अखियों का तारा है,

बढती ही जानती है लगन,

देख तेरी मूर्ति हो,

तेरे ही प्रताप से दुनिया में,

हर काम सभी का होता है,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

उद्धार उसी का होता है,

गणेश जी के नाम से भक्तों का ॥


मेरे लब पे तेरी ही कहानी हो,

तेरी भक्ति मेरी जिंदगानी हो,

मेरे मन में सदा तेरी मूरत हो,

मेरी आँखों में तेरी ही सूरत हो,

दिल में सदा जलती रहे,

ज्योति तेरे ज्ञान की हो,

नाम तेरा दिल से जो लेते है,

सम्मान उन्ही का होता है,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

उद्धार उसी का होता है,

गणेश जी के नाम से भक्तों का ॥


गणेश जी के नाम से भक्तो का,

कल्याण हमेशा होता है,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

उद्धार उसी का होता है,

गणेश जी के नाम से भक्तों का ॥

........................................................................................................
सबसे पहले गजानन मनाया तुम्हें (Sabse Pahle Gajanan Manaya Tumhe)

सबसे पहले गजानन मनाया तुम्हे,
तेरा सुमिरण करे आज आ जाइये,

राहो में फूल बिछाऊँगी(Raho Mein Phool Bichaungi)

राहों में फूल बिछाऊँगी,
जब राम मेरे घर आएंगे,

मोहे रंग दो अपने ही रंग में, मोहे ओ सांवरिया(Mohe Rang Do Apne Hi Rang Mein Mohe O Sawariya)

नैना लागे जब मोहन से,
नैना को कुछ रास ना आए,

राम भक्त लें चला रे, राम की निशानी (Ram Bhakt Le Chala Re Ram Ki Nishani)

राम भक्त ले चला रे,
राम की निशानी ॥

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने