गणेश जी के नाम से भक्तो का, कल्याण होता है (Ganesh Ji Ke Naam Se Bhakto Ka Kalyan Hota Hai)

गणेश जी के नाम से भक्तो का,

कल्याण हमेशा होता है,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

उद्धार उसी का होता है,

गणेश जी के नाम से भक्तों का ॥


धन की देवी बनी तेरी दासी है,

तेरे दर्शन को अखियां ये प्यासी है,

चैन मिलता है तुझको रिझाने में,

कुछ नहीं है तेरे बिन ज़माने में,

तेरे ही साए के तले जिंदगी ये पल रही है,

बिना तेरे नाम के दुनिया में,

कोई काम कभी ना होता है,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

उद्धार उसी का होता है,

गणेश जी के नाम से भक्तों का ॥


कष्ट दुनिया के तू ही मिटाता है,

भूखे को तू ही रोटी खिलाता है,

आए दर पे तेरे हम सवाली है,

दया द्रष्टि अपनी करो,

हमपे ऐ कृपालु प्रभु,

काम क्रोध लोभ मोह छोड़े जो,

गुणगान उसी का होता है,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

उद्धार उसी का होता है,

गणेश जी के नाम से भक्तों का ॥


अपनी अखियों में तुझको बसा ले हम,

अपनी पलकों में तुझको बिठा ले हम,

रूप तेरा प्रभु जग से न्यारा है,

गौरी भोले की अखियों का तारा है,

बढती ही जानती है लगन,

देख तेरी मूर्ति हो,

तेरे ही प्रताप से दुनिया में,

हर काम सभी का होता है,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

उद्धार उसी का होता है,

गणेश जी के नाम से भक्तों का ॥


मेरे लब पे तेरी ही कहानी हो,

तेरी भक्ति मेरी जिंदगानी हो,

मेरे मन में सदा तेरी मूरत हो,

मेरी आँखों में तेरी ही सूरत हो,

दिल में सदा जलती रहे,

ज्योति तेरे ज्ञान की हो,

नाम तेरा दिल से जो लेते है,

सम्मान उन्ही का होता है,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

उद्धार उसी का होता है,

गणेश जी के नाम से भक्तों का ॥


गणेश जी के नाम से भक्तो का,

कल्याण हमेशा होता है,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

उद्धार उसी का होता है,

गणेश जी के नाम से भक्तों का ॥

........................................................................................................
हे गोवर्धन गिरधारी, तुझे पूजे दुनिया सारी (Hey Govardhan Girdhari Tujhe Puje Duniya Saari)

हे गोवर्धन गिरधारी,
तुझे पूजे दुनिया सारी,

मैया आरासुरी करजो आशा पूरी (Maiya Aarasuri Kar Jo Aasha Puri)

मैया आरासुरी करजो आशा पूरी म्हारी अम्बे,
हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे,

बजरंगबली हनुमान, तेरा जग में डंका बाज रया (Bajrangbali Hanuman Tera Jag Mein Danka Baj Raha)

बजरंगबली हनुमान,
तेरा जग में डंका बाज रया ॥

बसंत सम्पात 2025: महत्व और अनुष्ठान

रंग पंचमी हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसे होली के पांचवें दिन मनाया जाता है। इसे बसंत महोत्सव के रूप में भी जाना जाता है। इस दिन विशेष रूप से भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की पूजा करने का महत्व बताया गया है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने