हे आनंदघन मंगलभवन, नाथ अमंगलहारी (Hey Anand Ghan Mangal Bhawa)

हे आनंदघन मंगलभवन,

नाथ अमंगलहारी,

हम आए शरण तुम्हारी,

रघुवर कृपाल प्रभु प्रनतपाल,

अब राखो लाज हमारी,

हम आए शरण तुम्हारी,

हे आनंद घन मंगल भवन,

नाथ अमंगलहारी,

हम आए शरण तुम्हारी ॥


तुम जैसा नहीं पतित उदाहरण,

पतित नहीं हम जैसा,

बिन कारण जो द्रवे दीन पर,

देव ना दूजा ऐसा,

हम है दीन तुम दीनबंधु,

तुम दाता हम है भिखारी,

श्री राम जय जय राम,

श्री राम जय जय राम,

हे आनंद घन मंगल भवन,

नाथ अमंगलहारी,

हम आए शरण तुम्हारी ॥


दो अक्षर का नाम है,

राम तुम्हारा नाम,

दो अक्षर का भाव ले,

तुमको करे प्रणाम ॥


यही सोचकर अंतर्मन पर,

लिख लिया नाम तुम्हारा,

राम लिखा जिन पाषाणों पर,

उनको तुमने तारा,

राम से राम का नाम बड़ा है,

नाम की महिमा भारी,

श्री राम जय जय राम,

श्री राम जय जय राम,

हे आनंद घन मंगल भवन,

नाथ अमंगलहारी,

हम आए शरण तुम्हारी ॥


हे आनंदघन मंगलभवन,

नाथ अमंगलहारी,

हम आए शरण तुम्हारी,

रघुवर कृपाल प्रभु प्रनतपाल,

अब राखो लाज हमारी,

हम आए शरण तुम्हारी,

हे आनंद घन मंगल भवन,

नाथ अमंगलहारी,

हम आए शरण तुम्हारी ॥

........................................................................................................
माँ गौरी के लाल गजानन(Maa Gauri Ke Lal Gajanan)

माँ गौरी के लाल गजानन,
आज आओ पधारो मेरे आँगन,

ज्येष्ठ गौरी आह्वान 2024: गणेश जी के आगमन के तीन दिन बाद इस रूप में धरती पर अवतरित होती हैं मां पार्वती

देश भर में गणपति बप्पा का आगमन हो चुका है और हर तरफ गणेशोत्सव की धूम मची हुई है।

राम सीता और लखन वन जा रहे - भजन (Ram Sita Aur Lakhan Van Ja Rahe)

राम सीता और लखन वन जा रहे,
हाय अयोध्या में अँधेरे छा रहे,

Gokul Ki Har Gali Mein Mathura Ki Har Gali Me Lyrics (गोकुल की हर गली मे, मथुरा की हर गली मे)

गोकुल की हर गली मे,
मथुरा की हर गली मे ॥

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।