हर सांस मे हो सुमिरन तेरा (Har Saans Me Ho Sumiran Tera)

हर सांस मे हो सुमिरन तेरा,

यु बित जाये जीवन मेरा,

तेरि पुजा करते बिते सांझ सवेरा,

यु बित जाये जीवन मेरा ॥


नैनो कि खिड़की से तुमको,

पल पल में निहारु,

मन मे बिठा लु तेरि आरती उतारु,

डाले रहु तेरे चरणों मे डेरा,

यु बित जाये जीवन मेरा ॥


जो भी तेरा प्यारा हो वो,

मेरे दिल का प्यारा हो,

मेरे सर का ताज मेरी आखो का तारा हो,

सब मे निहारु रूप सुनहरा,

यु बित जाये जीवन मेरा ॥


प्यार हो सत्कर हो एतबार हो तुम्हारा,

सुख भी हो सारे ओर याद हो इशारा,

हो आत्मा पे तेरा हि डेरा,

यु बित जाये जीवन मेरा ॥


हर सांस मे हो सुमिरन तेरा,

यु बित जाये जीवन मेरा,

तेरि पुजा करते बिते सांझ सवेरा,

यु बित जाये जीवन मेरा ॥


........................................................................................................
मौनी अमावस्या के विशेष उपाय

हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि का विशेष महत्व है। यह दिन हमारे पूर्वजों यानी पितरों को समर्पित होता है। इस दिन पितरों का तर्पण करना, पवित्र नदियों में स्नान करना और दान करना बहुत पुण्यदायी माना जाता है। वर्ष 2025 में मौनी अमावस्या 29 जनवरी, बुधवार को पड़ रही है।

काशी वाले, देवघर वाले, जय शम्भू (Bhajan: Kashi Wale Devghar Wale Jai Shambu)

काशी वाले देवघर वाले, भोले डमरू धारी।
खेल तेरे हैं निराले, शिव शंकर त्रिपुरारी।

शरण में आये हैं हम तुम्हारी (Sharan Mein Aaye Hain Hum Tumhari)

शरण में आये हैं हम तुम्हारी,
दया करो हे दयालु भगवन ।

चलो दर्शन को मेहंदीपुर चलिए (Chalo Darshan Ko Mehandipur Chaliye)

चलो दर्शन को मेहंदीपुर चलिए,
जहाँ बालाजी का दरबार है,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने