हिम्मत ना हारिए, प्रभु ना बिसारिए(Himmat Na Hariye, Prabhu Na Bisraiye)

हिम्मत ना हारिए,

प्रभु ना बिसारिए ।

हँसते मुस्कुराते हुये,

जिंदगी गुजारिए ॥


काम ऐसे कीजिये कि,

जिनसे हो सब का भला ।

बातें ऐसे कीजिये,

जिमनें हो अमृत भरा ।

मीठी बोली बोल सबको,

प्रेम से पुकारिए ।

कड़वे बोल बोलके ना,

जिंदगी बिगाड़िए ॥


अच्छे कर्म करते हुये,

दुःख भी अगर पा रहे ।

पिछले पाप कर्मों का,

भुगतान वो भुगता रहे ।

सद्गुरु की भक्ति करके,

पाप को मिटाइए ।

गल्तियों से बचते हुये,

साधना बढ़ाइए ॥


हिम्मत ना हारिए,

प्रभु ना बिसारिए ।

हँसते मुस्कुराते हुये,

जिंदगी गुजारिए ॥


हृदय की किताब पर,

ये बात लिख लीजिए ।

बनके सच्चे भक्त सच्चे,

दिल से अमल कीजिये ।

करके अमल बनके कमल,

तरिए और तारिए ।

जग में जगमगाती हुई,

जिंदगी गुजारिए ॥


हिम्मत ना हारिए,

प्रभु ना बिसारिए ।

हँसते मुस्कुराते हुये,

जिंदगी गुजारिए ॥


मुश्किलों मुसीबतों का,

करना है जो खात्मा ।

हर समय कहना तेरा,

शुक्र है परमात्मा ।

फरियादें करके अपना,

हाल ना बिगाड़िए ।

जैसे प्रभु राखें वैसे,

जिंदगी गुजारिए ॥


हिम्मत ना हारिए,

प्रभु ना बिसारिए ।

हँसते मुस्कुराते हुये,

जिंदगी गुजारिए ॥

........................................................................................................
श्री झूलेलाल चालीसा (Shri Jhulelal Chalisa)

जय जय जल देवता,जय ज्योति स्वरूप ।
अमर उडेरो लाल जय,झुलेलाल अनूप ॥

बोल कन्हैया बोल (Bol Kanhaiya Bol)

वा रे लाला नन्द का,
तूने जनम चराई ढोर,

मेरी विनती यही है! राधा रानी(Meri Binti Yahi Hai Radha Rani)

मेरी विनती यही है राधा रानी
कृपा बरसाए रखना

स्कंद षष्ठी व्रत कैसे करें

हर माह की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को स्कंद षष्ठी व्रत किया जाता है। माघ माह की स्कंद षष्ठी 3 फरवरी 2025 को पड़ेगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान कार्तिकेय का जन्म हुआ था।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने