इस धरती पर स्वर्ग से सुन्दर, है तेरा दरबार(Is Dharti Par Swarg Se Sundar Hai Tera Darbar)

इस धरती पर स्वर्ग से सुन्दर,

है तेरा दरबार ॥

दोहा – कोई काशी कोई जाए मथुरा,

कोई जाए हरिद्वार,

मेरे लिए तो सबसे बड़ा,

तिरथ है माँ का द्वार ॥


इस धरती पर स्वर्ग से सुन्दर,

है तेरा दरबार,

हम पर रहे बरसता यूँ ही,

सदा तुम्हारा प्यार,

तुम्हारा प्यार ना रूठे,

तेरा दरबार ना छूटे,

माँ तुम्हारा प्यार ना रूठे,

मेरा परिवार ना टूटे ॥


हम संतान तुम्हारी,

और तुम हो मात हमारी,

हर उलझन में मैया,

बनती हो ढाल हमारी,

रहे झलकता हम बच्चो पर,

इतना प्यार दुलार,

तुम्हारा प्यार ना रूठे,

तेरा दरबार ना छूटे,

माँ तुम्हारा प्यार ना रूठे,

मेरा परिवार ना टूटे ॥


दे ऐसा वरदान मुझे माँ,

करता रहूं तेरी पूजा,

तेरी लगन के आगे,

सूझे मोहे काम न दूजा,

झुकता रहे चरणों में मेरा,

शीश ये बारम्बार,

तुम्हारा प्यार ना रूठे,

तेरा दरबार ना छूटे,

माँ तुम्हारा प्यार ना रूठे,

मेरा परिवार ना टूटे ॥


मात पिता तुम मेरे,

तुम ही हो पालनहारी,

तुमसे मिला है जीवन,

तुम ही हो लाज हमारी,

इनकी सेवा कर ना सके तो,

जीवन है बेकार,

तुम्हारा प्यार ना रूठे,

तेरा दरबार ना छूटे,

माँ तुम्हारा प्यार ना रूठे,

मेरा परिवार ना टूटे ॥


‘जीत’ के घर पर मैया,

तेरी ज्योत जगे दिन राती,

‘योगी’ तुम्हे पुकारा,

बिन देर लगाए आती,

‘शान’ पे है आशीष तुम्हारा,

नतमस्तक परिवार,

तुम्हारा प्यार ना रूठे,

तेरा दरबार ना छूटे,

माँ तुम्हारा प्यार ना रूठे,

मेरा परिवार ना टूटे ॥


इस धरती पर स्वर्ग से सुन्दर,

है तेरा दरबार,

हम पर रहे बरसता यूँ ही,

सदा तुम्हारा प्यार,

तुम्हारा प्यार ना रूठे,

तेरा दरबार ना छूटे,

माँ तुम्हारा प्यार ना रूठे,

मेरा परिवार ना टूटे ॥

........................................................................................................
संसार के लोगों से आशा ना किया करना(Sansar Ke Logon Se Asha Na Kiya Karna)

संसार के लोगों से आशा ना किया करना,
जब कोई ना हो अपना,

प्रबल प्रेम के पाले पड़ के (Prem Ke Pale Prabhu Ko Niyam Badalte Dekha)

प्रबल प्रेम के पाले पड़ के,
प्रभु का नियम बदलते देखा ।

जय बजरंगी बोले, वो कभी ना डोले (Jay Bajrangi Bole Vo Kabhi Na Dole)

बोले बोले रे जयकारा,
जो बाबा का बोले,

लड्डू गोपाल मेरा, छोटा सा है लला मेरा (Laddu Gopal Mera Chota Sa Hai Lalaa)

लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल ।
छोटा सा है लला मेरा, करतब करे कमाल,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने