क्या करे इन हाथों का, इतने इतने हाथ (Kya Karein In Hathon Ka Itne Itne Haath)

क्या करे इन हाथों का,

इतने इतने हाथ,

कमसे कम दो सर पे रख दे,

देंगे आशीर्वाद ॥


बड़ी सरकार हो मैया,

हजारो हाथ वाली हो,

अगर तक़दीर से मेरे,

तेरे दो हाथ खाली हो,

हाथों को भी काम मिले,

बन जाए मेरी बात,

कमसे कम दो सर पे रख दे,

देंगे आशीर्वाद,

क्या करे इन हाथो का ॥


हाथ दो सर पे रखकर माँ,

अगर तुम भूल जाओगी,

फर्क कितना पड़ेगा माँ,

अगर दो कम बताओगी,

दो की गिनती ना करियो,

माँ बाकी के साथ,

कमसे कम दो सर पे रख दे,

देंगे आशीर्वाद,

क्या करे इन हाथो का ॥


हजारो हाथ रखवाते,

मगर ये बात काफी है,

ये बेड़ा पार लगाने को,

तेरे दो हाथ काफी है,

बाकी सारे याद रहे,

रहे ना दोनों याद,

कमसे कम दो सर पे रख दे,

देंगे आशीर्वाद,

क्या करे इन हाथो का ॥


हाथ माँ रखते ही तेरे,

ये आंसू गिर गिर ना जाए,

कलेजा ममता से तेरा,

अगर माँ भर भर ना जाए,

खिंच लियो बनवारी माँ,

सर से हाथों हाथ,

कमसे कम दो सर पे रख दे,

देंगे आशीर्वाद,

क्या करे इन हाथो का ॥


क्या करे इन हाथों का,

इतने इतने हाथ,

कमसे कम दो सर पे रख दे,

देंगे आशीर्वाद ॥

........................................................................................................
भीष्म द्वादशी पूजा विधि

हिंदू धर्म में भीष्म द्वादशी का काफी महत्व है। यह माघ माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को मनाई जाती है। इस साल रविवार, 9 फरवरी 2025 को भीष्म द्वादशी का व्रत रखा जाएगा।

नवरात्री वृत कथा (Navratri Vrat Katha)

माँ दुर्गाकी नव शक्तियोंका दूसरा स्वरूप ब्रह्मचारिणीका है। यहाँ श्ब्राश् शब्दका अर्थ तपस्या है। ब्रह्मचारिणी अर्थात् तपकी चारिणी-तपका आचरण करनेवाली। कहा भी है वेदस्तत्वं तपो ब्रह्म-वेद, तत्त्व और तप श्ब्राश् शब्दक अर्थ हैं।

चटक रंग में (Chatak Rang Me)

चटक रंग में, मटक रंग में,
धनीलाल रंग में, गोपाल रंग में ।

चंपा षष्ठी के दिन शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं

हिंदू धर्म में चंपा षष्ठी का व्रत अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। यह पर्व भगवान शिव और उनके पुत्र कार्तिकेय को समर्पित है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने