लाल लाल चुनरी सितारो वाली (Laal Laal Chunari Sitaron Wali)

लाल लाल चुनरी सितारों वाली,

सितारो वाली,

जिसे ओढकर आई है,

माँ शेरोवाली ॥


जिसको ब्रह्मा ने बनाया,

जिसको विष्णु ने सजाया,

जिसको भोले ने रंग में रंग डाली,

लाल लाल चुनरी सितारों वाली,

सितारो वाली,

जिसे ओढकर आई है,

माँ शेरोवाली ॥


लाल लाल चुनरी सितारों वाली,

सितारो वाली,

जिसे ओढकर आई है,

माँ शेरोवाली ॥


रंग चुनरी का शक्ति अपार देता,

पाप मन में बसे इसको मार देता,

जिसने सारी अला-बला,

भगतो की टाली,

जिसे ओढकर आई है,

माँ शेरावाली ॥


लाल लाल चुनरी सितारों वाली,

सितारो वाली,

जिसे ओढकर आई है,

माँ शेरोवाली ॥


इसके कोने में रिद्धि-सिद्धि रहती है,

शुभ और लाभ भक्तो को देती है,

भक्तो के मन को यह,

चुनरी भाने वाली,

जिसे ओढकर आई है,

माँ शेरावाली ॥


लाल लाल चुनरी सितारों वाली,

सितारो वाली,

जिसे ओढकर आई है,

माँ शेरोवाली ॥


माँ के सर पे यह चुनड़ी,

सुहानी लगती,

सारी दुनिया है माँ की,

दीवानी लगती,

दुख के बादल दूर यह,

भगाने वाली,

जिसे ओढकर आई है,

माँ शेरावाली ॥


लाल लाल चुनरी सितारों वाली,

सितारो वाली,

जिसे ओढकर आई है,

माँ शेरोवाली ॥


अपनी चुनरी की छाया में,

बिठा ले श्याम को,

लक्खा जपता रहे,

माँ तुम्हारे नाम को,

भक्तो को दे दे माँ,

अमृत की प्याली,

जिसे ओढकर आई है,

माँ शेरावाली ॥


लाल लाल चुनरी सितारो वाली,

सितारो वाली,

जिसे ओढकर आई है,

माँ शेरावाली,


जिसको ब्रह्मा ने बनाया,

जिसको विष्णु ने सजाया,

जिसको भोले ने रंग में रंग डाली,

लाल लाल चुनरी सितारों वाली,

सितारो वाली,

जिसे ओढकर आई है,

माँ शेरावाली ॥

........................................................................................................
माता रानी कीजिये, किरपा की बरसात (Mata Rani Kijiye Karipa Ki Barsat)

माता रानी कीजिये,
किरपा की बरसात,

मत्स्य द्वादशी पर कैसे करें विष्णु पूजा

त्स्य द्वादशी पर सही तरीके से पूजा करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है और वे प्रसन्न होते हैं। इससे जीवन में सुख-समृद्धि, शांति और आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति होती है।

रंग बरसे लाल गुलाल, हो गुलाल(Rang Barse Laal Gulal Ho Gulal)

रंग बरसे लाल गुलाल,
हो गुलाल,

तेरे नाम का दीवाना, तेरे द्वार पे आ गया है: भजन (Tere Naam Ka Diwana Tere Dwar Pe Aa Gaya Hai)

तेरे नाम का दीवाना,
तेरे द्वार पे आ गया है,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने