लाल लंगोटे वाले वीर हनुमान है (Lal Langote Wale Veer Hanuman Hai)

लाल लंगोटे वाले वीर हनुमान है,

हनुमान गढ़ी में बैठे,

अयोध्या की शान है,

लाल लंगोटे वालें वीर हनुमान है ॥


बजरंगी का हूँ मैं दीवाना,

हर दम गाऊं यही तराना,

तेरा ही इस जीवन पर एहसान है ॥


हनुमान गढ़ी में बैठे,

अयोध्या की शान है,

लाल लंगोटे वालें वीर हनुमान है ॥


तू मेरा मैं तेरा प्यारे,

ये जीवन अब तेरे सहारे,

बजरंगी ही सब भक्तों की जान है ॥


हनुमान गढ़ी में बैठे,

अयोध्या की शान है,

लाल लंगोटे वालें वीर हनुमान है ॥


पागल प्रीत की एक ही आशा,

दर्दे दिल दर्शन का प्यासा,

बजरंगी से ही भक्तों का सामान है ॥


हनुमान गढ़ी में बैठे,

अयोध्या की शान है,

लाल लंगोटे वालें वीर हनुमान है ॥


तुझको अपना मान लिया है,

जीवन तेरे नाम किया है,

‘गुरु ब्रजमोहन देवेंद्र’ का तुझसे मान है ॥


हनुमान गढ़ी में बैठे,

अयोध्या की शान है,

लाल लंगोटे वालें वीर हनुमान है ॥


लाल लंगोटे वाले वीर हनुमान है,

हनुमान गढ़ी में बैठे,

अयोध्या की शान है,

लाल लंगोटे वालें वीर हनुमान है ॥

........................................................................................................
मेरी मैया तू एक बार आजा, दर्श दिखा जा(Meri Maiya Tu Ek Baar Aaja Darsh Dikha Jaa)

मेरी मैया तू एक बार आजा,
हाँ दर्श दिखा जा,

कितने दिन रहेगी माघ गुप्त-नवरात्रि

सनातन हिंदू धर्म में विभिन्न त्योहार मनाए जाते हैं। नवरात्रि भी इन्हीं में से एक है। एक साल में 4 बार नवरात्रि मनाई जाती है। इनमें से 2 नवरात्रि प्रत्यक्ष और 2 गुप्त मानी जाती हैं।

मासिक जन्माष्टमी के उपाय

2025 में इस साल की पहली मासिक कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। भक्तों के लिए भगवान श्री कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए यह एक उत्तम तिथि और अवसर मानी जाती है।

धनतेरस व्रत कथा: माता लक्ष्मी और किसान की कहानी (Mata Laxmi aur kisan ki kahani: Dhanteras ki vrat Katha)

एक बार भगवान विष्णु और लक्ष्मी माता पृथ्वी लोक पर घूम रहे थे। विष्णु जी किसी काम से दक्षिण दिशा की ओर चले गए और लक्ष्मी माता को वहीं पर रूकने के लिए कहा।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने