मेरी मैया तू एक बार आजा, दर्श दिखा जा(Meri Maiya Tu Ek Baar Aaja Darsh Dikha Jaa)

मेरी मैया तू एक बार आजा,

हाँ दर्श दिखा जा,

खड़े है इंतजार में,

हाथ जोड़े हम तेरे दरबार में,

हाथ जोड़े हम तेरे दरबार में ॥


पहले भी माँ को हमने,

खूब मनाया,

मानेगी माँ मानेगी,

भजनो को गाके हमने,

खूब सुनाया,

जानेगी माँ जानेगी,

मेरे प्यासे नैना तरसे,

कब आएगी दर पे,

किया तूने उद्धार मेरा मैया,

पडूँ तेरे पईया,

खड़े है इंतजार में,

हाथ जोड़े हम तेरे दरबार में,

हाथ जोड़े हम तेरे दरबार में ॥


सोचा था माँ के,

हम दरबार जाएं,

जाएंगे माँ जाएंगे,

झोली को माँ के,

दर से भर लाए,

लायेंगे माँ लायेंगे,

मेरी मैया मेरी नैया,

पार करोगी नैया,

शेरोवाली जगत रखवाली,

ओ मेहरोवाली,

खड़े है इंतजार में,

हाथ जोड़े हम तेरे दरबार में,

हाथ जोड़े हम तेरे दरबार में ॥


मेरी अरदास सुनले,

हे माँ जगदम्बे,

जय अम्बे जय जगदम्बे,

हाथ जोड़ कर,

नमन करे हम,

जय दुर्गे जय जगदम्बे,

हे माँ भवानी दे दो निशानी,

पूरण करो कहानी,

मैं तो आया द्वार तेरे मैया,

पाऊं तेरी छैया,

खड़े है इंतजार में,

हाथ जोड़े हम तेरे दरबार में,

हाथ जोड़े हम तेरे दरबार में ॥


मेरी मैया तू एक बार आजा,

हाँ दर्श दिखा जा,

खड़े है इंतजार में,

हाथ जोड़े हम तेरे दरबार में,

हाथ जोड़े हम तेरे दरबार में ॥

........................................................................................................
निशदिन तेरी पावन (Nis Din Teri Pawan Jyot Jagaaon)

निशदिन तेरी पावन,
ज्योत जगाऊँ मैं,

हरिद्वार जाउंगी, सखी ना लौट के आऊँगी(Haridwar Jaungi Sakhi Na Laut Ke Aaungi)

सखी हरिद्वार जाउंगी,
हरिद्वार जाउंगी,

पंडा कराए रहो पूजा मैया जी की झूम झूम के भजन

पंडा कराए रहो पूजा मैया जी की झूम झूम के (पंडा कराए रहो पूजा मैया जी की झूम झूम के)

निर्धन कहे धनवान सुखी (Nirdhan Kahe Dhanwan Sukhi)

दीन कहे धनवान सुखी
धनवान कहे सुख राजा को भारी ।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।