मैं सहारे तेरे, श्याम प्यारे मेरे (Main Sahare Tere, Shyam Pyare Mere)

मैं सहारे तेरे,

श्याम प्यारे मेरे,

मेरी चिंता मिटा दे तू,

है जहाँ तेरा दर,

एक छोटा सा घर,

वही मेरा बना दे तू,

मै सहारे तेरे,

श्याम प्यारे मेरे ॥


तू सहारा है हारे का बाबा,

देख सब कुछ मैं हारा हुआ हूँ,

मेरे जख्मों पे मरहम लगा दे,

मैं मुकद्दरका मारा हुआ हूँ,

मेरा बैरी जहान और जाऊं कहाँ,

श्याम इतना बता दे तू,

मै सहारे तेरे,

श्याम प्यारे मेरे ॥


शीश चौखट पे तेरी रखा है,

दे दे आशीष ओ शीश दानी,

मेरे आंसू बयाँ कर रहे है,

मेरे हर एक गम की कहानी,

सबको बांटे ख़ुशी,

मेरे होंठो को भी,

मुस्कुराना सिखा दे तू,

मै सहारे तेरे,

श्याम प्यारे मेरे ॥


थाम लेगा तू हाथ मेरा,

जीत जाऊंगा मैं खाटू वाले,

अब तो मेरे भरोसे की नैया,

है मेरे श्याम तेरे हवाले,

दे गए सब दगा,

देर अब ना लगा,

कुछ करिश्मा दिखा दे तू,

मै सहारे तेरे,

श्याम प्यारे मेरे ॥


मैं सहारे तेरे,

श्याम प्यारे मेरे,

मेरी चिंता मिटा दे तू,

है जहाँ तेरा दर,

एक छोटा सा घर,

वही मेरा बना दे तू,

मै सहारे तेरे,

श्याम प्यारे मेरे ॥

........................................................................................................
आजा.. नंद के दुलारे हो..हो..: भजन (Ajaa Nand Ke Dulare)

आजाआ... ओओओ...
आजा.. नंद के दुलारे हो..हो..

रंग पंचमी के उपाय

रंग पंचमी हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखती है और इसे होली के पांचवें दिन मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन देवी-देवता पृथ्वी पर आकर भक्तों पर कृपा बरसाते हैं।

राधिके ले चल परली पार(Radhike Le Chal Parli Paar)

गलियां चारों बंद हुई,
मिलूं कैसे हरी से जाये ।

आये जी आये नवराते (Aaye Ji Aaye Navrate)

आये जी आये नवराते आये,
भक्तों को मैया दर्शन दिखाएं,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।