मेरा आपकी दया से सब काम हो रहा है - भजन (Mera Aap Ki Kripa Se Sab Kam Ho Raha Hai)

मेरा आपकी दया से सब काम हो रहा है।

करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है॥

॥ मेरा आपकी दया से...॥


पतवार के बिना ही मेरी नाव चल रही है।

हैरान है ज़माना मंजिल भी मिल रही है।

करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है॥

करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है॥


करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है।

॥ मेरा आपकी दया से...॥


तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज की कमी है।

किसी और चीज की अब दरकार ही नहीं है।

तेरे साथ से गुलाम अब गुलफाम हो रहा है॥


करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है।

॥ मेरा आपकी दया से...॥


मैं तो नहीं हूँ काबिल, तेरा पार कैसे पाऊं।

टूटी हुयी वाणी से गुणगान कैसे गाऊं।

तेरी प्रेरणा से ही सब यह कमाल हो रहा हैं॥


करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है।

॥ मेरा आपकी दया से...॥


मुझे हर कदम कदम पर, तूने दिया सहारा।

मेरी ज़िन्दगी बदल दी, तूने करके एक इशारा।

एहसान पे तेरा ये, एहसान हो रहा है॥


करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है।

॥ मेरा आपकी दया से...॥


तूफान आंधियों में, तूने है मुझको थामा।

तुम कृष्ण बन के आए, मैं जब बना सुदामा।

तेरे करम से अब ये, सरे आम हो रहा है॥


करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है।

॥ मेरा आपकी दया से...॥


मेरा आपकी दया से सब काम हो रहा है।

करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है॥

........................................................................................................
जब जब इनके भक्तों पे, कोई संकट आता है(Jab Jab Inke Bhakto Pe Koi Sankat Aata Hai)

जब जब इनके भक्तों पे,
कोई संकट आता है,

अवध में छाई खुशी की बेला (Avadh Me Chhai Khushi Ki Bela)

अवध में छाई खुशी की बेला,
​अवध में छाई खुशी की बेला,

भभूती रमाये बाबा भोले नाथ आए(Bhabhuti Ramaye Baba Bholenath Aaye)

भभूती रमाये बाबा भोले नाथ आए,
भोले नाथ आए बाबा डमरू बजाए,

माँ तू ही नज़र आये(Maa Tu Hi Nazar Aaye)

मुँह फेर जिधर देखूं माँ तू ही नज़र आये,
माँ छोड़ के दर तेरा कोई और किधर जाये ॥

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।