रिद्धि सिद्धि वाले गणपति बाबा, तेरी महिमा भारी है(Riddhi Siddhi Wale Ganpati Baba Teri Mahima Bhari Hai)

रिद्धि सिद्धि वाले गणपति बाबा,

तेरी महिमा भारी है,

जो तेरे दरबार में आए,

उसकी विपदा टारि है ॥


पूजा में मनुहार कर,

मोदक खिलाऊँ,

घिरत सिंदूर तेरे,

बदन लगाऊं,

प्रेम से उतारूं तेरी,

आरती जो प्यारी है,

जो तेरे दरबार में आए,

उसकी विपदा टारि है ॥


देवों में हो देव,

सारे जग से निराले हो,

गाए जिसकी वंदना,

वो लाभ शुभ वाले हो,

अपना लो या ठुकरा दो,

ये मर्जी तुम्हारी है,

जो तेरे दरबार में आए,

उसकी विपदा टारि है ॥


ये मत सोचो गणपति बाबा,

ऐसे चला जाऊँगा,

तेरे दर पे आ गया हूँ,

लेकर ही कुछ जाऊँगा,

दर्शन दो मेरी जिंदगी की,

अंतिम सांस तुम्हारी है,

जो तेरे दरबार में आए,

उसकी विपदा टारि है ॥


मैं दुखियारा जनम जनम का,

जीवन में अँधियृारा है,

जीवन नैया तेरे आसरे,

मेरा कौन सहारा है,

तार दो या डुबो दो,

ये अर्जी हमारी है,

जो तेरे दरबार में आए,

उसकी विपदा टारि है ॥


नियमपूर्वक गणपति बाबा,

के आए अरदास करे,

कृपा तुम्हारी सदा रहेगी,

ऐसा वो विश्वास करे,

इस जीवन की डोर स्वामी,

हाथ में तुम्हारे है,

जो तेरे दरबार में आए,

उसकी विपदा टारि है ॥


रिद्धि सिद्धि वाले गणपति बाबा,

तेरी महिमा भारी है,

जो तेरे दरबार में आए,

उसकी विपदा टारि है ॥

........................................................................................................
मीरा दीवानी हो गयी रे (Meera Deewani Ho Gayi Re..)

मीरा दीवानी हो गयी रे, मीरा दीवानी हो गयी ।
मीरा मस्तानी हो गयी रे, मीरा मस्तानी हो गयी ॥

प्रार्थना है यही मेरी हनुमान जी (Prarthana Hai Yahi Meri Hanuman Ji)

प्रार्थना है यही मेरी हनुमान जी,
मेरे सर पर भी अब हाथ धर दीजिए,

बालाजी ने ध्याले तू: भजन (Balaji Ne Dhyale Tu)

मंगलवार शनिवार,
बालाजी ने ध्याले तू,

गुरु बिन घोर अँधेरा संतो (Guru Bina Ghor Andhera Re Santo)

गुरु बिन घोर अँधेरा संतो,
गुरु बिन घोर अँधेरा जी ।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने