रिद्धि सिद्धि वाले गणपति बाबा, तेरी महिमा भारी है(Riddhi Siddhi Wale Ganpati Baba Teri Mahima Bhari Hai)

रिद्धि सिद्धि वाले गणपति बाबा,

तेरी महिमा भारी है,

जो तेरे दरबार में आए,

उसकी विपदा टारि है ॥


पूजा में मनुहार कर,

मोदक खिलाऊँ,

घिरत सिंदूर तेरे,

बदन लगाऊं,

प्रेम से उतारूं तेरी,

आरती जो प्यारी है,

जो तेरे दरबार में आए,

उसकी विपदा टारि है ॥


देवों में हो देव,

सारे जग से निराले हो,

गाए जिसकी वंदना,

वो लाभ शुभ वाले हो,

अपना लो या ठुकरा दो,

ये मर्जी तुम्हारी है,

जो तेरे दरबार में आए,

उसकी विपदा टारि है ॥


ये मत सोचो गणपति बाबा,

ऐसे चला जाऊँगा,

तेरे दर पे आ गया हूँ,

लेकर ही कुछ जाऊँगा,

दर्शन दो मेरी जिंदगी की,

अंतिम सांस तुम्हारी है,

जो तेरे दरबार में आए,

उसकी विपदा टारि है ॥


मैं दुखियारा जनम जनम का,

जीवन में अँधियृारा है,

जीवन नैया तेरे आसरे,

मेरा कौन सहारा है,

तार दो या डुबो दो,

ये अर्जी हमारी है,

जो तेरे दरबार में आए,

उसकी विपदा टारि है ॥


नियमपूर्वक गणपति बाबा,

के आए अरदास करे,

कृपा तुम्हारी सदा रहेगी,

ऐसा वो विश्वास करे,

इस जीवन की डोर स्वामी,

हाथ में तुम्हारे है,

जो तेरे दरबार में आए,

उसकी विपदा टारि है ॥


रिद्धि सिद्धि वाले गणपति बाबा,

तेरी महिमा भारी है,

जो तेरे दरबार में आए,

उसकी विपदा टारि है ॥

........................................................................................................
मां दुर्गा के पवित्र मंत्र

मार्गशीर्ष माह की दुर्गाष्टमी का दिन मां दुर्गा की आराधना और भक्ति के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। इस साल मार्गशीर्ष दुर्गाष्टमी 8 दिसंबर 2024, रविवार को पड़ रही है।

गौंरी सुत गणराज गजानन, विघ्न हरण मंगल कारी (Gauri Sut Ganraj Gajanan Vighna Haran Mangal Kari)

गौरी सुत गणराज गजानन,
विघ्न हरण मंगल कारी,

होलिका दहन पूजा विधि

होली का त्योहार एकता, आनंद और परंपराओं का एक भव्य उत्सव है। इसलिए, इसकी धूम पूरी दुनिया में है। दिवाली के बाद यह दूसरे सबसे महत्वपूर्ण त्योहार के रूप में जाना जाता है।

कब है मकर संक्रांति

मकर संक्रांति हिन्दुओं का प्रमुख पर्व होता है। पौष मास में जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं। तब ये पर्व मनाया जाता है। इस साल मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी को मनाया जाएगा।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने