मेरे बालाजी महाराज, जयकारा गूंजे गली गली (Mere Balaji Maharaj Jaikara Gunje Gali Gali)

मेरे बालाजी महाराज,

जयकारा गूंजे गली गली,

जयकारा गूंजे गली गली,

जयकारा गूंजे गली गली,

मेरे बालाजीं महाराज,

जयकारा गूंजे गली गली ॥


दरबार लगे प्यारा प्यारा,

तू है भक्तो का रखवाला,

तेरे चरणों में संसार,

जयकारा गूंजे गली गली,

मेरे बालाजीं महाराज,

जयकारा गूंजे गली गली ॥


घट घट वासी अंतर्यामी,

बलवीर सकल जग के स्वामी,

श्री राम के पहरेदार,

जयकारा गूंजे गली गली,

मेरे बालाजीं महाराज,

जयकारा गूंजे गली गली ॥


जब नाम कान से सुन पावे,

नहीं भूत पिशाच निकट आवे,

दे दे सोटो की मार,

जयकारा गूंजे गली गली,

मेरे बालाजीं महाराज,

जयकारा गूंजे गली गली ॥


तुम ज्ञान वान बलधारी हो,

सदा दीन दुखी हितकारी हो,

शिव शंकर के अवतार,

जयकारा गूंजे गली गली,

मेरे बालाजीं महाराज,

जयकारा गूंजे गली गली ॥


मेरे बालाजी महाराज,

जयकारा गूंजे गली गली,

जयकारा गूंजे गली गली,

जयकारा गूंजे गली गली,

मेरे बालाजीं महाराज,

जयकारा गूंजे गली गली ॥

........................................................................................................
रिद्धी सिद्धी दातार, तुमसे गये देवता हार(Riddhi Siddhi Datar Tumse Gaye Devta Haar)

रिद्धी सिद्धी दातार,
तुमसे गये देवता हार,

नित नयो लागे साँवरो (Nit Nayo Lage Sanvaro)

नित नयो लागे साँवरो,
इकि लेवा नज़र उतार,

तूने सिर पे धरा जो मेरे हाथ के अब तेरा साथ नहीं छूटे (Tune Sir Pe Dhara Jo Mere Hath Ke Ab Tera Sath Nahi Chute)

तूने सिर पे धरा जो मेरे हाथ,
के अब तेरा साथ नहीं छूटे,

मेरी मैया तू एक बार आजा, दर्श दिखा जा(Meri Maiya Tu Ek Baar Aaja Darsh Dikha Jaa)

मेरी मैया तू एक बार आजा,
हाँ दर्श दिखा जा,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने