मेरे राम इतनी किरपा करना, बीते जीवन तेरे चरणों में(Mere Ram Itni Kripa Karna Beete Jeevan Tere Charno Me)

मेरे राम इतनी किरपा करना,

बीते जीवन तेरे चरणों में ॥


मेरे राम मेरे घर आ जाना,

शबरी के बेर तुम खा जाना,

मुझे दर्शन अपने दिखा जाना,

मुझे मुक्ति मिले अपने कर्मो से,

मेरे राम इतनी कीरपा करना,

बीते जीवन तेरे चरणों में ॥


जब जनम लूँ मैं तेरी दासी बनु,

तेरी सेवा करूँ सन्यासी बनु,

हर जनम में मैं तेरी पूजा करूँ,

ना करना विमुख मेरे धर्मो से,

मेरे राम इतनी कीरपा करना,

बीते जीवन तेरे चरणों में ॥


बस इतनी हमपे दया करना,

नाम तेरा भजे मेरा मनवा,

नहीं दूर कभी हो तेरी सूरत,

प्रभु आन बसों मेरे नयनो में,

मेरे राम इतनी कीरपा करना,

बीते जीवन तेरे चरणों में ॥


भटके जब जीवन की नैया,

प्रभु पार लगाना बनके खिवैया,

जब दिखे ना कही मुझे उजियारा,

ले लेना अपने चरणों में,

मेरे राम इतनी कीरपा करना,

बीते जीवन तेरे चरणों में॥


मेरे राम इतनी किरपा करना,

बीते जीवन तेरे चरणों में ॥

........................................................................................................
भगवान कार्तिकेय के प्रमुख मंदिर

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, कार्तिक चंद्र मास शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को भगवान कार्तिकेय का जन्म हुआ था। इसलिए भक्त हर महीने इस तिथि को उनका जन्मोत्सव मनाते हैं।

महाशिवरात्रि पर शिवजी को क्या चढ़ाएं

महाशिवरात्रि का व्रत भगवान शिव को समर्पित है। इस दिन भक्त भगवान शिव की विशेष पूजा करते हैं और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से मनुष्य के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है।

हम राम जी के, राम जी हमारे हैं (Hum Ram Ji Ke Ram Ji Hamare Hain)

हम राम जी के, राम जी हमारे हैं ।
हम राम जी के, राम जी हमारे हैं ।

गणपति आयो बापा, रिद्धि सिद्धि लायो (Ganpati Aayo Bapa Riddhi Siddhi Layo)

गणपति आयो बापा,
रिद्धि सिद्धि लायो,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।