मोरे गणपति गणेश करों किरपा(More Ganpati Ganesh Karo Kirpa)

मोरे गणपति गणेश करो किरपा ॥

दोहा – मेरा मुझ में कुछ नहीं,

जो कुछ है सब तोय,

तेरा तुझको सौंप दूँ,

प्रभु क्या लागे है मोय ॥


मोरे गणपति गणेश करो किरपा,

मोरे राजा महाराजा करो किरपा,

किरपा करो महाराज गजानन,

माँ गौरा के लाल,

गजानन किरपा,

मोरे गणपति गणेश करों किरपा

मोरे राजा महाराजा करो किरपा ॥


माँ गौरा के लाल हो प्यारे,

शंकर जी की आंखों के तारे,

सबसे पहले तुम को मनाएं,

तुम जो मानो तो गजब हुई जाए,

करो किरपा,

मोरे गणपति गणेश करों किरपा,

मोरे राजा महाराजा करो किरपा ॥


लाल सिंदूर चढ़े गजमुख को,

मूषक की है सवारी,

तेरे दर्शन करने बाबा,

ये दुनिया सब आई,

सब लाए फूलों की माला,

सब लाए फूलों की माला,

मैं आया हूँ खाली बाबा मेरे,

करो किरपा,

मोरे गणपति गणेश करों किरपा,

मोरे राजा महाराजा करो किरपा ॥


मैं नहीं जानू पूजा तेरी,

सुन लेना ओ बाबा मेरी,

बार ही बार करूँ मैं विनती,

सुन लेना एक बार ओ बाबा मेरी,

करो किरपा,

मोरे गणपति गणेश करों किरपा,

मोरे राजा महाराजा करो किरपा ॥


मोरे गणपति गणेश करों किरपा,

मोरे राजा महाराजा करो किरपा,

किरपा करो महाराज गजानन,

माँ गौरा के लाल,

गजानन किरपा,

मोरे गणपति गणेश करों किरपा

मोरे राजा महाराजा करो किरपा ॥


........................................................................................................
सकट चौथ पर चांद की पूजा क्यों होती है

हिंदू धर्म में सकट चौथ का व्रत काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन मुख्य रूप से भगवान गणेश और सकट माता की पूजा-अर्चना की जाती है।

किया तप इस कदर हुआ शिव पे असर (Kiya Tap Is kadar Hua Shiv Pe Asar)

किया तप इस कदर हुआ शिव पे असर,
तेरा भोले से गोरा विवाह हो गया,

शिवलिंग की सबसे पहले किसने की थी पूजा?

महाशिवरात्रि भगवान शिव की आराधना का एक महापर्व है। इस दिन को भगवान शिव की कृपा के लिए सबसे खास माना जाता है। महाशिवरात्रि को लेकर कई धार्मिक मान्यताएं और कथाएं जुड़ी हुई हैं।

दर्शन दिया, मुझे दर्शंन दिया(Darshan Diya Ho Mujhe Darshan Diya)

भोले शंकर भोले,
तुझे पूजे दुनिया सारी रे,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने