नाम तेरा दुर्गे मैया हो गया(Naam Tera Durge Maiya Ho Gaya)

नाम तेरा दुर्गे मैया हो गया,

दुर्गुणों का नाश करते करते ॥


श्लोक – तुम्ही को जपते,

है जग के प्राणी,

ब्रम्हा विष्णु शिव भोले दानी,

जगत की विपदा मिटाने वाली,

नमोस्तुते माँ अम्बे भवानी,

नमोस्तुते माँ अम्बे भवानी ॥


अम्बे भवानी,,, हो ओ,

अम्बे भवानी तेरा ध्यान सभी है धरते,

नाम तेरा दुर्गे मैया हो गया,

दुर्गुणों का नाश करते करते ॥


जय जय अम्बे, जय जय अम्बे,

जय जय अम्बे, जय जय जगदम्बे ॥


जब जब जग में जनम लिए है,

पापी अत्याचारी,,,हो ओ,

तब तब आई पाप मिटाने,

करके सिंह सवारी,

सभी पापी गए मारे,

योद्धा बड़े बड़े हारे,

ब्रम्हा विष्णु भोले शंकर,

तेरी आरती उतारे,

सारे संसारी,,, हो ओ,

सारे संसारी सदा,

ध्यान तेरा है धरते ॥


नाम तेरा दुर्गे मैया हो गया,

दुर्गुणों का नाश करते करते ॥


जय जय अम्बे, जय जय अम्बे,

जय जय अम्बे, जय जय जगदम्बे ॥


सारे जग का त्रास मिटाकर,

महिषासुर को मारी,

रणभूमि में रक्त बीज को,

पल भर में संहारी,

तेरी महिमा है न्यारी,

तू है जग हितकारी,

तेरे हाथो से ना बचते,

कभी कोई अत्याचारी,

अम्बे भवानी,,, हो ओ,

अम्बे भवानी तेरे नाम से,

पापी सब डरते ॥


नाम तेरा दुर्गे मैया हो गया,

दुर्गुणों का नाश करते करते ॥


जय जय अम्बे, जय जय अम्बे,

जय जय अम्बे, जय जय जगदम्बे ॥


हाथ में खप्पर तिरशूल कमंडल,

गल मुंडो की माला,

कोटि सूर्य सम मुख छवि चमके,

लाल नयन विकराला,

मैया दुर्गे भवानी,

सारी दुनिया के प्राणी,

तेरी करे परिकरमा,

देव ऋषि और ज्ञानी,

माता कल्याणी,,, हो ओ,

तेरी पूजा सदा सब है करते ॥


नाम तेरा दुर्गे मैया हो गया,

दुर्गुणों का नाश करते करते ॥


जय जय अम्बे, जय जय अम्बे,

जय जय अम्बे, जय जय जगदम्बे ॥


जो भी मन से ध्यान लगा ले,

उसको तू अपनाती,

भक्त जनो के कष्ट मिटाकर,

सुख सम्पति बरसाती,

भाग ‘लख्खा’ के जगा दो,

दृष्टि दया की उठा दो,

अपने ‘शर्मा’ को भक्ति का,

माँ अमृत पीला दो,

अम्बे भवानी,,, हो ओ,

अम्बे भवानी तुम्हे,

आठों पहर हम सुमरते ॥


नाम तेरा दुर्गे मैया हो गया,

दुर्गुणों का नाश करते करते ॥


जय जय अम्बे, जय जय अम्बे,

जय जय अम्बे, जय जय जगदम्बे ॥

........................................................................................................
गणपति पधारो ताता थैया करते (Ganpati Padharo Ta Ta Thaiya Karte)

गणपति पधारो ताता थैया करते,
ताता थैया करते,

वह शक्ति हमें दो दया निधे (Wah Shakti Hamain Do Daya Nidhe)

वह शक्ति हमें दो दयानिधे,
कर्त्तव्य मार्ग पर डट जावें।

प्रभु! स्वीकारो मेरे परनाम (Prabhu Sweekaro Mere Paranam)

सुख-वरण प्रभु, नारायण हे!
दु:ख-हरण प्रभु, नारायण हे!

कृष्ण जिनका नाम है (Krishna Jinka Naam Hai Gokul Jinka Dham Hai)

कृष्ण जिनका नाम है,
गोकुल जिनका धाम है,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने