पवन पुत्र हनुमान तुम्हारी, अजब अनोखी माया है (Pawan Putra Hanuman Tumhari Ajab Anokhi Maya Hai)

पवन पुत्र हनुमान तुम्हारी,

अजब अनोखी माया है,

तुमसा दयालु कोई ना जग में,

राम भक्त कहलाया है,

तुमसा दयालु कोई ना जग में,

राम भक्त कहलाया है ॥


तेरी भक्ति में है शक्ति,

राम नाम नित गाते हो,

अपने सच्चे प्यार की खातिर,

सीना चीर दिखाते हो,

राम नाम की माला जपके,

राम नाम की माला जपके,

राम को तुम ने पाया है,

तुमसा दयालु कोई ना जग में,

राम भक्त कहलाया है,

तुमसा दयालु कोई ना जग में,

राम भक्त कहलाया है ॥


रघुवर के तुम सदा सनेही,

तुमको गले लगाते है,

अपनी हर दुविधा में बजरंग,

तुमको सदा बुलाते है,

प्यार में उनके डूब के तुमने,

प्यार में उनके डूब के तुमने,

राम रतन धन पाया है,

तुमसा दयालु कोई ना जग में,

राम भक्त कहलाया है,

तुमसा दयालु कोई ना जग में,

राम भक्त कहलाया है ॥


अंजनी माँ के लाल तुम्हारे,

जग में खेल निराले है,

असुर निकंदन कहलाते हो,

सबके संकट टाले है,

‘केवल’ ने जग छोड़ के सारा,

‘केवल’ ने जग छोड़ के सारा,

तुमसे नेह लगाया है,

तुमसा दयालु कोई ना जग में,

राम भक्त कहलाया है,

तुमसा दयालु कोई ना जग में,

राम भक्त कहलाया है ॥


अपने भगतो को तुम हनुमत,

कभी नहीं बिसराते हो,

सुनके भक्तो की फरियादे,

दौड़े दौड़े आते हो,

केवल दामन थाम के हमने,

केवल दामन थाम के हमने,

आस का दीप जलाया है,

तुमसा दयालु कोई ना जग में,

राम भक्त कहलाया है,

तुमसा दयालु कोई ना जग में,

राम भक्त कहलाया है ॥


पवन पुत्र हनुमान तुम्हारी,

अजब अनोखी माया है,

तुमसा दयालु कोई ना जग में,

राम भक्त कहलाया है,

तुमसा दयालु कोई ना जग में,

राम भक्त कहलाया है ॥


........................................................................................................
ओम सुंदरम ओमकार सुंदरम (Om Sundaram Omkar Sundaram)

ओम सुंदरम ओमकार सुंदरम,
शिव सुंदरम शिव नाम सुंदरम,

क्या है श्री राधा के पुनर्जन्म की पौराणिक कहानी, राधाष्टमी पर जानें पूजा विधि समेत सभी मान्यताएं

भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी का प्रेम संसार में प्रसिद्द है। दुनिया भर के मंदिरों में जहां भी श्री कृष्ण विराजमान हैं, वहां राधा रानी भी उनके साथ विराजती है।

काली कमली वाला मेरा यार है - भजन (Kali Kamali Wala Mera Yar Hai)

काली कमली वाला मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है,

माधो हम ऐसे, तू ऐसा - शब्द कीर्तन (Madho Hum Aise Tu Aisa)

हम पापी तुम पाप खंडन
नीको ठाकुर देसा

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने