प्रेम मुदित मन से कहो, राम राम राम (Prem Mudit Mann Se Kaho, Ram Ram Ram)

प्रेम मुदित मन से कहो,

राम राम राम ।

श्री राम, राम राम ।

श्री राम, राम राम ।

श्री राम, राम राम ।

जय राम, राम राम ।


पाप कटें दुःख मिटें,

लेत राम नाम ।

भव समुद्र सुखद नाव,

एक राम नाम ॥


श्री राम, राम राम

श्री राम, राम राम

श्री राम, राम राम

जय राम, राम राम


परम शांति सुख निधान,

नित्य राम नाम ।

निराधार को आधार,

एक राम नाम ॥


श्री राम, राम राम

श्री राम, राम राम

श्री राम, राम राम

जय राम, राम राम


परम गोप्य परम इष्ट,

मंत्र राम नाम ।

संत हृदय सदा बसत,

एक राम नाम ॥


श्री राम, राम राम

श्री राम, राम राम

श्री राम, राम राम

जय राम, राम राम


महादेव सतत जपत,

दिव्य राम नाम ।

कासी मरत मुक्ति करत,

कहत राम नाम ॥


श्री राम, राम राम

श्री राम, राम राम

श्री राम, राम राम

जय राम, राम राम


मात पिता बंधु सखा,

सब ही राम नाम ।

भक्त जनन जीवन धन,

एक राम नाम ॥


श्री राम, राम राम

श्री राम, राम राम

श्री राम, राम राम

जय राम, राम राम


प्रेम मुदित मन से कहो,

राम राम राम

श्री राम, राम राम

श्री राम, राम राम

श्री राम, राम राम

जय राम, राम राम

........................................................................................................
दिसंबर माह के व्रत, त्योहार

दिसंबर माह वर्ष का अंतिम महीना होने के साथ-साथ धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है। इस महीने मार्गशीर्ष और पौष के कई व्रत और त्योहार मनाए जाएंगे।

श्री संतोषी माता चालीसा (Shri Santoshi Mata Chalisa)

श्री गणपति पद नाय सिर , धरि हिय शारदा ध्यान ।
सन्तोषी मां की करूँ , कीरति सकल बखान ।

वादा कर ले भोलेनाथ, छोड़ोगे ना हाथ (Wada Kar Le Bholenath Chodoge Na Hath)

वादा कर ले भोलेनाथ,
छोड़ोगे ना हाथ,

श्री राम धुन में मन तू (Sri Ram Dhun Mein Mann Tu)

श्री राम धुन में मन तू,
जब तक मगन ना होगा,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।