राम नाम तू रटले बन्दे, जीवन है ये थोडा(Ram Naam Tu Ratle Bande Jeevan Hai Ye Thoda)

राम नाम तू रटले बन्दे,

जीवन है ये थोडा,

दौडा जाये रे समय का घोडा,

दौडा जाये रे समय का घोडा ॥


ना मेरा ना तेरा बाबू,

इस घोडे पर प्रभु का काबू,

ना मेरा ना तेरा बाबू,

इस घोडे पर प्रभु का काबू,

परम पिता ही इसे चलाता,

परम पिता ही इसे चलाता,

दिखा दिखाकर कोडा,

दौडा जाये रे समय का घोडा,

दौडा जाये रे समय का घोडा ॥


पल पल बीत रही जिन्दगानी,

कल की चिंता करले प्राणी,

पल पल बीत रही जिन्दगानी,

कल की चिंता करले प्राणी,

न जाने कब टूट पडे,

न जाने कब टूट पडे,

माथे पर काल हथोडा,

दौडा जाये रे समय का घोडा,

दौडा जाये रे समय का घोडा ॥


दसो दिसाओ के दरवाजे,

कहते रोज बजाकर बाजे,

दसो दिसाओ के दरवाजे,

कहते रोज बजाकर बाजे,

बता ए दुनिया वाले तूने,

बता ए दुनिया वाले तूने,

कितना पुण्य है जोडा,

दौडा जाये रे समय का घोडा,

दौडा जाये रे समय का घोडा ॥


चल भई करले प्रभु की भक्ति,

भक्ति मे है अद्धभुत शक्ति,

चल भई करले प्रभु की भक्ति,

भक्ति मे है अद्धभुत शक्ति,

इस भक्ति ने है करोडो,

इस भक्ति ने है करोडो,

लोगो का पथ मोडा,

दौडा जाये रे समय का घोडा,

दौडा जाये रे समय का घोडा ॥


राम नाम तू रटले बन्दे,

जीवन है ये थोडा,

दौडा जाये रे समय का घोडा,

दौडा जाये रे समय का घोडा ॥


........................................................................................................
अयोध्या करती है आव्हान (Ayodhya Karti Hai Awhan)

अयोध्या करती है आव्हान,
ठाट से कर मंदिर निर्माण ॥

गणपति राखो मेरी लाज (Ganpati Rakho Meri Laaj)

गणपति राखो मेरी लाज,
गणपति राखो मेरी लाज,

गणेश चतुर्थी व्रत कथा

गणेश चतुर्थी को गणपति जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस दिन संपूर्ण विधि-विधान के साथ घर में एक दिन, दो दिन, तीन दिन या फिर 9 दिनों के लिए गणेश जी की स्थापना की जाती है।

मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा(Man Mera Mandir Shiv Meri Pooja)

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
सत्य है ईश्वर,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।