राम नाम तू रटले बन्दे, जीवन है ये थोडा(Ram Naam Tu Ratle Bande Jeevan Hai Ye Thoda)

राम नाम तू रटले बन्दे,

जीवन है ये थोडा,

दौडा जाये रे समय का घोडा,

दौडा जाये रे समय का घोडा ॥


ना मेरा ना तेरा बाबू,

इस घोडे पर प्रभु का काबू,

ना मेरा ना तेरा बाबू,

इस घोडे पर प्रभु का काबू,

परम पिता ही इसे चलाता,

परम पिता ही इसे चलाता,

दिखा दिखाकर कोडा,

दौडा जाये रे समय का घोडा,

दौडा जाये रे समय का घोडा ॥


पल पल बीत रही जिन्दगानी,

कल की चिंता करले प्राणी,

पल पल बीत रही जिन्दगानी,

कल की चिंता करले प्राणी,

न जाने कब टूट पडे,

न जाने कब टूट पडे,

माथे पर काल हथोडा,

दौडा जाये रे समय का घोडा,

दौडा जाये रे समय का घोडा ॥


दसो दिसाओ के दरवाजे,

कहते रोज बजाकर बाजे,

दसो दिसाओ के दरवाजे,

कहते रोज बजाकर बाजे,

बता ए दुनिया वाले तूने,

बता ए दुनिया वाले तूने,

कितना पुण्य है जोडा,

दौडा जाये रे समय का घोडा,

दौडा जाये रे समय का घोडा ॥


चल भई करले प्रभु की भक्ति,

भक्ति मे है अद्धभुत शक्ति,

चल भई करले प्रभु की भक्ति,

भक्ति मे है अद्धभुत शक्ति,

इस भक्ति ने है करोडो,

इस भक्ति ने है करोडो,

लोगो का पथ मोडा,

दौडा जाये रे समय का घोडा,

दौडा जाये रे समय का घोडा ॥


राम नाम तू रटले बन्दे,

जीवन है ये थोडा,

दौडा जाये रे समय का घोडा,

दौडा जाये रे समय का घोडा ॥


........................................................................................................
काले काले बदरा, घिर घिर आ रहे है (Kaale Kaale Badra Ghir Ghir Aa Rahe Hai)

काले काले बदरा,
घिर घिर आ रहे है,

मनमोहन कान्हा विनती करू दिन रेन(Manmohan Kanha Vinti Karu Din Rain)

मनमोहन कान्हा विनती करू दिन रेन,
राह तके मेरे नैन, राह तके मेरे नैन,

प्रभु सोच लो जग तुम्हे क्या कहेगा (Prabhu Soch Lo Jag Tumhe Kya Kahega)

प्रभु सोच लो जग तुम्हे क्या कहेगा,
अगर तेरा प्रेमी दुखड़े सहेगा,

शेरावाली की जय बोलो (Sherowali Ki Jai Bolo)

मेरी मैया शेरोवाली है,
करे भक्तो की रखवाली है,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।