रामराज्य! शांति के दूत है हम(Ramrajya - Shanti ke doot hai hum)

शांति के दूत है हम

शांति के हैं हम पूजारी

शांति के दूत है हम

शांति के हैं हम पूजारी


हो प्रीत रीत शील हो ये धरती हमारी

तुलसी वाणी श्री राम की ये कहानी

हो देती संदेशा पुरुषार्थ की हमेशा

देती संदेशा पुरुषार्थ की हमेशा

राजपाठ और घर-बार छोड़ कर

निकल पड़े हैं करने तपस्या


राम राम राम राम राम राज्यम

राम राम राम राम राम राज्यम

राम राम राम राम राम राज्यम

राम राम राम राम राम राज्यम


संगीत की देवी माँ शारदे भवानी

विद्या बुद्धि कौशल वृद्धि कर दो हम सबकी

संगीत की देवी माँ शारदे भवानी

विद्या बुद्धि कौशल वृद्धि कर दो हम सबकी

अहिंसा परमधर्म बुद्ध की छाया

मिटाके शौक-संताप रामराज्य लाया


राम राम राम राम राम राज्यम

राम राम राम राम राम राज्यम

राम राम राम राम राम राज्यम

राम राम राम राम राम राज्यम


"गुरु जी ब्रह्म तत्व क्या है ओंकार ही परब्रह्म है एकांत में उसका जाप, ध्यान उसमे लीन हो जाना ही परब्रह्म है"


ईश्वर की देखो कैसी महिमा

कान्हा के भेष में आज राम जन्मा

तेज़ कुमुदा मृग लोचन अति बलशाली

तरकश तीर तच नवरस लीलाधारी


"रामायण में 3 अलग-अलग विचारधाएं हैं अलग अलग लोगो की।

पहली विचारधारा भारत की: उनके अनुसार जो तेरा है वो तेरा है, और जो मेरा है वो भी तेरा है

दुसरी विचारधारा रावण की: रावण के अनुसार जो मेरा है वो मेरा है, जो तेरा है वो भी मेरा है

तीसरी विचारधारा राम की: राम के अनुसार जो तेरा है वो तेरा है, जो मेरा है वो मेरा है।"


देखो निकली है ये सेना

समर्थ बलशाली, समर्थ बालशाली

कड़ी मेहनत से लाएंगे खुशहाली

लाएंगे खुशहाली, लाएंगे खुशहाली

परम ही धर्म है, अहिंशा ही परम है

यही है रामराज्यम, यही है रामराज्यम

यही है रामराज्यम


जाति-पाति सब भेद मिटाकर

लोभ, मोह, अग्यान अग्नि में जला कर

आओ बाल, युवा, पुरुष संग नारी

हो रामराज्यम की करे तैयारी।


राम राम राम राम राम राज्यम

राम राम राम राम राम राज्यम

राम राम राम राम राम राज्यम

राम राम राम राम राम राज्यम

........................................................................................................
हरी सिर धरे मुकुट खेले होरी (Hari Sir Dhare Mukut Khele Hori)

हरी सिर धरे मुकुट खेले होरी
कहाँ से आयो कुँवर कन्हैया

जय हो बाबा विश्वनाथ (Jay Ho Baba Vishwanath)

जय हो बाबा विश्वनाथ,
जय हो भोले शंकर,

नारायण मिल जाएगा(Narayan Mil Jayega)

प्रेम प्रभु का बरस रहा है
पीले अमृत प्यासे

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।