सब कुछ मिला रे भोले, रहमत से तेरी(Sab Kuch Mila Re Bhole Rahmat Se Teri)

सब कुछ मिला रे भोले,

रहमत से तेरी

तूने ही है सुनी इल्तिज़ा मेरी ।

बन के फ़कीर मैं चला राह में तेरी

तू न मिलया मुझको आस है तेरी ।

ओ सबकुछ मिला रे भोले रहमत से तेरी

तूने ही है सुनी इल्तिजा मेरी ॥


तन एक मंदिर है ,रूह एक ज़रिया,

तू ना मिलेगा चाहे खोज लो दरिया,

रहता है कहाँ पे तू किस देश भेष में

मिल जा मुझे बस सुन ले

इतनी सी फरियाद,

ना कोई अपना है, सब है पराया

तुझ से ही है मोहब्बत बेइंतिहा मेरी ।

सब कुछ मिला रे भोले,

रहमत से तेरी

तूने ही है सुनी इल्तिज़ा मेरी ।


बन के फ़कीर मैं चला राह में तेरी

तू न मिलया मुझको आस है तेरी ।


कठिन सफर में, बन के,

फ़िरा बंजारा, राह में काँटे हैं,

फिर भी क्या खूब है नज़ारा,

जानता है तू भोले हर चित्त की चोरी

तूने है थामी मेरे जीवन की ये डोरी

मेरी ये सांस तू है मेरा विश्वाश तू है

किस्मत की है ना जरूरत,

लक़ीरों को मेरी,

सब कुछ मिला रे भोले,

रहमत से तेरी

तूने ही है सुनी इल्तिज़ा मेरी ।

बन के फ़कीर मैं चला राह में तेरी

तू न मिलया मुझको आस है तेरी ।

सब कुछ मिला रे भोले,

रहमत से तेरी

तूने ही है सुनी इल्तिज़ा मेरी।

बन के फ़कीर मैं चला राह में तेरी

तू न मिलया मुझको आस है तेरी ॥

........................................................................................................
मेरे संग संग चलती(Mere Sang Sang Chalti)

संकट में झुँझन वाली की,
सकलाई देखि है,

माता रानी कीजिये, किरपा की बरसात (Mata Rani Kijiye Karipa Ki Barsat)

माता रानी कीजिये,
किरपा की बरसात,

मत्स्य द्वादशी पर कैसे करें विष्णु पूजा

त्स्य द्वादशी पर सही तरीके से पूजा करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है और वे प्रसन्न होते हैं। इससे जीवन में सुख-समृद्धि, शांति और आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति होती है।

बसंत पंचमी पर पीले कपड़े क्यों पहनते हैं?

बसंत पंचमी सनातन धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। यह त्योहार विद्या, कला और संगीत की देवी सरस्वती को समर्पित है और हर साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने