नवीनतम लेख

खुल गया बैंक राधा, रानी के नाम का(Khul Gaya Bank Radha Rani Ke Naam Ka)

खुल गया बैंक राधा,

रानी के नाम का,

बैठा बनके मैनेजर,

कान्हा नंदगांव का,

बैठा बनके मैनेजर,

कान्हा नंदगांव का ॥


खाता खुलवाने में भक्तो,

लगता ना कोई खर्चा,

लगता ना कोई खर्चा,

देर करो ना जल्दी आके,

भर लो अपना परचा,

भर लो अपना परचा,

घाटे का नहीं है सौदा,

खाता बड़े काम का,

बैठा बनके मैनेजर,

कान्हा नंदगांव का,

बैठा बनके मैनेजर,

कान्हा नंदगांव का ॥


कान्हा के संग अपनी सेटिंग,

है पुरे जीवन की,

है पुरे जीवन की,

बिना कमीशन लोन करा लो,

बात नहीं टेंशन की,

बात नहीं टेंशन की,

प्रॉफिट ही प्रॉफिट मिलता,

लॉस नहीं काम काम,

बैठा बनके मैनेजर,

कान्हा नंदगांव का,

बैठा बनके मैनेजर,

कान्हा नंदगांव का ॥


सेविंग खाता तुम खुलवाओ,

या खुलवाओ करंट,

या खुलवाओ करंट,

चक्रवृद्धि इंटरेस्ट मिलेगा,

हरपल तुम्हे अर्जेन्ट,

हरपल तुम्हे अर्जेन्ट,

एटीएम कार्ड मिलेगा,

तुम्हे राधा नाम का,

बैठा बनके मैनेजर,

कान्हा नंदगांव का,

बैठा बनके मैनेजर,

कान्हा नंदगांव का ॥


राधा नाम के बैंक प्रचारक,

बन गए ‘चित्र-विचित्र’,

बन गए ‘चित्र-विचित्र’,

हर खाते पे मिले कमीशन,

राधा नाम पवित्र,

राधा नाम पवित्र,

पागलपन मुफ्त मिलेगा,

तुम्हे ब्रजधाम का,

बैठा बनके मैनेजर,

कान्हा नंदगांव का,

बैठा बनके मैनेजर,

कान्हा नंदगांव का ॥


खुल गया बैंक राधा,

रानी के नाम का,

बैठा बनके मैनेजर,

कान्हा नंदगांव का,

बैठा बनके मैनेजर,

कान्हा नंदगांव का ॥

दादी चरणों में तेरे पड़ी, मैया (Dadi Charno Mein Tere Padi Maiya)

दादी चरणों में तेरे पड़ी,
मैया तुझको निहारूं खड़ी,

चंदन है इस देश की माटी (Chandan Hai Is Desh Ki Mati)

चंदन है इस देश की माटी,
तपोभूमि हर ग्राम है ।

वराह जयंती पर जानिए देश के प्रसिद्ध वराह मंदिरों के बारे में

तिरुमाला में नारियल पानी से होता है भगवान वराह का अभिषेक, वराह जयंती पर जानिए देश के प्रसिद्ध वराह मंदिरों के बारे में….

अथ दुर्गाद्वात्रिंशन्नाममाला (Ath Durgadwatrishanmala)

श्री दुर्गा द्वात्रिंशत नाम माला" देवी दुर्गा को समर्पित बत्तीस नामों की एक माला है। यह बहुत ही प्रभावशाली स्तुति है। मनुष्य सदा किसी न किसी भय के अधीन रहता है।

यह भी जाने