अरे रे मेरा बजरंग बाला (Are Re Mera Bajrang Bala)

अरे रे मेरा बजरंग बाला,

सभी का है रखवाला,

दुनिया ने मानी यही बात है,

कोई कहे बालाजी का,

नाम है महान,

कोई कहे बालाजी,

है वीर बलवान,

कोई कहे रखते है,

सबका ही ध्यान,

कोई कहे पूजता है,

सारा ही जहान,

अरे रे मेरा बजरँग बाला,

सभी का है रखवाला,

दुनिया ने मानी यही बात है ॥


अंजनी के लाला की है,

शक्ति विशाल,

पवन दुलारे की है,

भक्ति महान,

चरणों में अर्जी,

जिसने दी डाल,

उसको ही करते है,

बालाजी निहाल,

अरे रे मेरा बजरँग बाला,

सभी का है रखवाला,

दुनिया ने मानी यही बात है ॥


राम राम रटते है,

ये तो सुबहो शाम,

राम को ही भजते है,

ये तो आठों याम,

इनके ह्रदय में,

बैठे सियाराम,

राम की सेवा पूजा,

राम का ही काम,

अरे रे मेरा बजरँग बाला,

सभी का है रखवाला,

दुनिया ने मानी यही बात है ॥


बालाजी के तन पे है,

चोला लाल लाल,

तन पे सिंदूर लगा,

रंग लाल लाल,

हाथ माहि मोटा मोटा,

घोटा है विशाल,

‘रवि’ कहे इनसे तो,

डरता है काल,

अरे रे मेरा बजरँग बाला,

सभी का है रखवाला,

दुनिया ने मानी यही बात है ॥


अरे रे मेरा बजरंग बाला,

सभी का है रखवाला,

दुनिया ने मानी यही बात है,

कोई कहे बालाजी का,

नाम है महान,

कोई कहे बालाजी,

है वीर बलवान,

कोई कहे रखते है,

सबका ही ध्यान,

कोई कहे पूजता है,

सारा ही जहान,

अरे रे मेरा बजरँग बाला,

सभी का है रखवाला,

दुनिया ने मानी यही बात है ॥

........................................................................................................
विद्यारंभ संस्कार पूजा विधि

हिंदू संस्कृति में मनुष्य के जीवन के अलग अलग पड़ावों को संस्कारों के साथ पवित्र बनाया जाता है। इन्हीं में से एक महत्वपूर्ण संस्कार है विद्यारंभ संस्कार । यह संस्कार बच्चों के जीवन में शिक्षा की शुरुआत का प्रतीक है।

होली खेल रहे नंदलाल(Holi Khel Rahe Nandlal)

होली खेल रहे नंदलाल
वृंदावन कुञ्ज गलिन में ।

अन्नपूर्णा जयंती के दिन उपाय

सनातन धर्म में माता अन्नपूर्णा को अन्न की देवी माना गया है। इसलिए, हर साल मार्गशीर्ष माह में अन्नपूर्णा जयंती मनायी जाती है। मान्यताओं के अनुसार इस दिन माता पार्वती धरती पर मां अन्नपूर्णा के रूप में अवतरित हुई थीं।

ब्रह्मानंदम परम सुखदम (Brahamanandam, Paramsukhdam)

ब्रह्मानंदम परम सुखदम,
केवलम् ज्ञानमूर्तीम्,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने