अरे रे मेरा बजरंग बाला (Are Re Mera Bajrang Bala)

अरे रे मेरा बजरंग बाला,

सभी का है रखवाला,

दुनिया ने मानी यही बात है,

कोई कहे बालाजी का,

नाम है महान,

कोई कहे बालाजी,

है वीर बलवान,

कोई कहे रखते है,

सबका ही ध्यान,

कोई कहे पूजता है,

सारा ही जहान,

अरे रे मेरा बजरँग बाला,

सभी का है रखवाला,

दुनिया ने मानी यही बात है ॥


अंजनी के लाला की है,

शक्ति विशाल,

पवन दुलारे की है,

भक्ति महान,

चरणों में अर्जी,

जिसने दी डाल,

उसको ही करते है,

बालाजी निहाल,

अरे रे मेरा बजरँग बाला,

सभी का है रखवाला,

दुनिया ने मानी यही बात है ॥


राम राम रटते है,

ये तो सुबहो शाम,

राम को ही भजते है,

ये तो आठों याम,

इनके ह्रदय में,

बैठे सियाराम,

राम की सेवा पूजा,

राम का ही काम,

अरे रे मेरा बजरँग बाला,

सभी का है रखवाला,

दुनिया ने मानी यही बात है ॥


बालाजी के तन पे है,

चोला लाल लाल,

तन पे सिंदूर लगा,

रंग लाल लाल,

हाथ माहि मोटा मोटा,

घोटा है विशाल,

‘रवि’ कहे इनसे तो,

डरता है काल,

अरे रे मेरा बजरँग बाला,

सभी का है रखवाला,

दुनिया ने मानी यही बात है ॥


अरे रे मेरा बजरंग बाला,

सभी का है रखवाला,

दुनिया ने मानी यही बात है,

कोई कहे बालाजी का,

नाम है महान,

कोई कहे बालाजी,

है वीर बलवान,

कोई कहे रखते है,

सबका ही ध्यान,

कोई कहे पूजता है,

सारा ही जहान,

अरे रे मेरा बजरँग बाला,

सभी का है रखवाला,

दुनिया ने मानी यही बात है ॥

........................................................................................................
मुखड़ा देख ले प्राणी, जरा दर्पण में (Mukhda Dekh Le Prani, Jara Darpan Main)

मुखड़ा देख ले प्राणी,
जरा दर्पण में हो,

रास कुन्जन में ठहरायो (Raas Kunjan Me Thahrayo)

रास कुन्जन में ठहरायो,
रास मधुबन में ठररायो,

दर बालाजी के अर्जी लगाले (Dar Balaji Ke Arji Laga Le)

दर बालाजी के अर्जी लगाले,
आज श्रद्धा से तू बाबा को मनाले,

मन में है विश्वास अगर जो श्याम सहारा मिलता है(Man Mein Hai Vishwas Agar Jo Shyam Sahara Milta Hai)

मन में है विश्वास अगर जो,
श्याम सहारा मिलता है,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने