बालाजी के चरणों में ये काम कर दिया (Balaji Ke Charno Mein Ye Kaam Kar Diya)

बालाजी के चरणों में ये काम कर दिया,

एक दिल था वो भी इनके नाम कर दिया ॥


कबसे थी तलाश मुझे इनके प्यार की,

आज घडी मिट गई है इंतज़ार की,

इनका नाम लेना सुबह शाम कर दिया,

मैंने इनका नाम लेना सुबह शाम कर दिया,

एक दिल था वो भी इनके नाम कर दिया ॥


तुम मेरे रहो ये मेरी आरज़ू रहे,

पूजता तुम्हे ही रहूं जुस्तुजू रहे,

मन को मैंने अपना गुलाम कर दिया,

एक दिल था वो भी इनके नाम कर दिया ॥


मेरे मुस्कुराने की वजह तुम तो हो,

मेरे दिल के हर आईने में तुम तो हो,

अब तो इस जुबां पे राम राम कर दिया,

मैंने अब तो इस जुबां पे राम राम कर दिया,

एक दिल था वो भी इनके नाम कर दिया ॥

........................................................................................................
राम दरबार है जग सारा (Ram Darbar Hai Jag Sara)

राम दरबार है जग सारा,
राम ही तीनो लोक के राजा,

जय जय देवा जय गणपति देवा (Jai Jai Deva Jai Ganpati Deva)

जय जय देवा जय गणपति देवा,
माता है गौरी पिता महादेवा,

भोले के कांवड़िया मस्त बड़े मत वाले हैं (Bhole Ke Kawadiya Masat Bade Matwale Hain)

चली कांवड़ियों की टोली,
सब भोले के हमजोली,

प्रबल प्रेम के पाले पड़ के (Prem Ke Pale Prabhu Ko Niyam Badalte Dekha)

प्रबल प्रेम के पाले पड़ के,
प्रभु का नियम बदलते देखा ।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने