भोला नही माने रे नहीं माने (Bhola Nai Mane Re Nahi Mane)

भोला नही माने रे नहीं माने,

मचल गए नचबे को,

भोला नहीं माने रे नहीं माने,

मचल गए नचबे को,

डम डम डमरू बाजे प्यारी,

नाच रहे भोले भंडारी,

कैसे लहर लहर लगे लहराने,

मचल गए नचबे को,

भोला नहीं माने रे नहीं माने,

मचल गए नचबे को ॥


भांगड़ा डिस्को कछु ना जाने,

तांडव के हो गए दीवाने,

भांगड़ा डिस्को कछु ना जाने,

तांडव के हो गए दीवाने,

मैं कैसे मनाऊँ शिव ना माने,

मचल गए नचबे को,

भोला नहीं माने रे नहीं माने,

मचल गए नचबे को ॥


कैसी भंगिया चढ़ी सन्ना के,

स्वामी बैठे है तन्ना के,

कैसी भंगिया चढ़ी सन्ना के,

स्वामी बैठे है तन्ना के,

गौरा शिव को लगी है समझाने,

मचल गए नचबे को,

भोला नहीं माने रे नहीं माने,

मचल गए नचबे को ॥


मैं तोह मना मना के हारी,

ना मने शिव त्रिपुरारी,

मैं तोह मना मना के हारी,

ना मने शिव त्रिपुरारी,

कैसे कमर लगे है लचकाने,

मचल गए नचबे को,

भोला नहीं माने रे नहीं माने,

मचल गए नचबे को ॥


भोला खाकर भंग का गोला,

कैसे झूम रहा है चोला,

भोला खाकर भंग का गोला,

कैसे झूम रहा है चोला,

नाचे बजा बजा के नई ताने,

मचल गए नचबे को,

भोला नहीं माने रे नहीं माने,

मचल गए नचबे को ॥


भोला सदा रहे मन चंगा,

देखो जाता से बह रही गंगा,

भोला सदा रहे मन चंगा,

देखो जाता से बह रही गंगा,

राग शिव की लगी है गुण गाने,

मचल गए नचबे को,

भोला नहीं माने रे नहीं माने,

मचल गए नचबे को ॥


भोला नही माने रे नहीं माने,

मचल गए नचबे को,

भोला नहीं माने रे नहीं माने,

मचल गए नचबे को,

डम डम डमरू बाजे प्यारी,

नाच रहे भोले भंडारी,

कैसे लहर लहर लगे लहराने,

मचल गए नचबे को,

भोला नहीं माने रे नहीं माने,

मचल गए नचबे को ॥

........................................................................................................
हमें निज धर्म पर चलना सिखाती रोज रामायण (Hame Nij Dharm Par Chalna Sikhati Roj Ramayan)

हमें निज धर्म पर चलना,
सिखाती रोज रामायण,

दृष्टि हम पे दया की माँ डालो (Drashti Hum Par Daya Ki Maa Dalo)

दृष्टि हम पे दया की माँ डालो,
बडी संकट की आई घड़ी है ।

खाटू का राजा मेहर करो(Khatu Ka Raja Mehar Karo)

थासु विनती कराहाँ बारंबार,
सुनो जी सरकार,

राम नाम तू रटले बन्दे, जीवन है ये थोडा(Ram Naam Tu Ratle Bande Jeevan Hai Ye Thoda)

राम नाम तू रटले बन्दे,
जीवन है ये थोडा,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने