छूम छूूम छननन बाजे, मैय्या पांव पैंजनिया (Chum Chumu Channan Baje Maiya Paon Panjaniya)

छूम छूूम छननन बाजे,

मैय्या पांव पैंजनिया।

छूम छूूम छननन बाजे,

मैय्या पांव पैंजनिया।

छूम छूूम छननन बाजे,

मैय्या पांव पैंजनिया।


पांव पैंजनिया मैय्या पांव पैंजनिया।

पांव पैंजनिया मैय्या पांव पैंजनिया।।

पांव पैंजनिया मैय्या पांव पैंजनिया।।।

पांव पैंजनिया मैय्या पांव पैंजनिया।।।।


छूम छूूम छननन बाजे,

मैय्या पांव पैंजनिया।

छूम छूूम छननन बाजे,

मैय्या पांव पैंजनिया।


कौन घड़ावे मैय्या पांव पैंजनिया

(कौन घड़ावे मैय्या पांव पैंजनिया)

कौन घड़ावे मैय्या पांव पैंजनिया

(कौन घड़ावे मैय्या पांव पैंजनिया)

कौन ओढ़ा दे ओढ़निया,

मैय्या पांव पैंजनिया,

छूम छूूम छननन बाजे,

मैय्या पांव पैंजनिया। - 3


सुनरा घड़ावे मैय्या पांव पैंजनिया

(सुनरा घड़ावे मैय्या पांव पैंजनिया)

सुनरा घड़ावे मैय्या पांव पैंजनिया

(सुनरा घड़ावे मैय्या पांव पैंजनिया)

दर्जी ओढ़ा दे ओढ़निया,

मैय्या पांव पैंजनिया,

छूम छूूम छननन बाजे,

मैय्या पांव पैंजनिया। - 3


कैहे चढ़ा दऊं मैय्या पांव पैंजनीय

(कैहे चढ़ा दऊं मैय्या पांव पैंजनिया)

कैहे चढ़ा दऊं मैय्या पांव पैंजनिया

(कैहे चढ़ा दऊं मैय्या पांव पैंजनिया)

कैहे चढ़ा दऊं ओढ़निया,

मैय्या पांव पैंजनिया,

छूम छूूम छननन बाजे,

मैय्या पांव पैंजनिया। - 3


दुर्ग चढ़ा दऊं मैय्या पांव पैंजनिया

(दुर्ग चढ़ा दऊं मैय्या पांव पैंजनिया)

दुर्ग चढ़ा दऊं मैय्या पांव पैंजनिया

(दुर्ग चढ़ा दऊं मैय्या पांव पैंजनिया)

लंगूर चढ़ा दऊं ओढ़निया,

मैय्या पांव पैंजनिया,

छूम छूूम छननन बाजे,

मैय्या पांव पैंजनिया। - 3


छूम छूूम छननन बाजे,

मैय्या पांव पैंजनिया। 

पांव पैंजनिया मैय्या पांव पैंजनिया।

पांव पैंजनिया मैय्या पांव पैंजनिया।।


छूम छूूम छननन बाजे,

मैय्या पांव पैंजनिया।

(छूम छूूम छननन बाजे,

मैय्या पांव पैंजनिया।)

दोहराएं....


........................................................................................................
विवाह पंचमी के शुभ संयोग

विवाह पंचमी का त्योहार भगवान राम और माता सीता के विवाह के पावन अवसर के रूप में मनाया जाता है। लोग इस दिन वैवाहिक जीवन में शांति के लिए भगवान राम और माता सीता की पूजा करते है।

गोबिंद चले चरावन गैया (Gobind Chale Charavan Gaiya)

गोबिंद चले चरावन गैया ।
दिनो है रिषि आजु भलौ दिन,

जब तें रामु ब्याहि घर आए(Jab Te Ram Bhayai Ghar Aaye)

श्री गुरु चरन सरोज रज
निज मनु मुकुरु सुधारि ।

तुम रूठे रहो मोहन (Tum Ruthe Raho Mohan)

तुम रूठे रहो मोहन,
हम तुम्हे मना लेंगे,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने