दादी को नाम अनमोल, बोलो जय दादी की (Dadi Ko Naam Anmol Bolo Jay Dadi Ki )

दादी को नाम अनमोल,

बोलो जय दादी की,

मैया को नाम अनमोल,

बोलो जय दादी की ॥


गंगा भी बोले दादी,

यमुना भी बोले दादी,

गंगा भी बोले दादी,

यमुना भी बोले दादी,

सरयू की धार से आवाज आए,

जय दादी की,

दादीं को नाम अनमोल,

बोलो जय दादी की ॥


धरती भी बोले दादी,

अम्बर भी बोले दादी,

धरती भी बोले दादी,

अम्बर भी बोले दादी,

झुंझनू के कण कण से आवाज आए,

जय दादी की,

दादीं को नाम अनमोल,

बोलो जय दादी की ॥


ब्रम्हा भी बोले दादी,

विष्णु भी बोले दादी,

ब्रम्हा भी बोले दादी,

विष्णु भी बोले दादी,

शंकर के डमरू से आवाज आए,

जय दादी की,

दादीं को नाम अनमोल,

बोलो जय दादी की ॥


सूरज भी बोले दादी,

चंदा भी बोले दादी,

सूरज भी बोले दादी,

चंदा भी बोले दादी,

तारों के मंडल से आवाज आए,

जय दादी की,

दादीं को नाम अनमोल,

बोलो जय दादी की ॥


दादी को नाम अनमोल,

बोलो जय दादी की,

मैया को नाम अनमोल,

बोलो जय दादी की ॥

........................................................................................................
हे सरस्वती माँ ज्ञान की देवी किरपा करो(Hey Saraswati Maa Gyan Ki Devi Kirpa Karo)

हे सरस्वती माँ ज्ञान की देवी किरपा करो
देकर वरदान हे मात मेरा अज्ञान हरो

सूरज चंदा तारे उसके - भजन (Suraj Chanda Taare Uske)

सूरज चंदा तारे उसके,
धरती आसमान,

जय जय शिव ओंकारा, हर हर शिव ओंकारा (Jay Jay Shiv Omkara Har Har Shiv Omkara)

ओम जय शिव ओंकारा,
हर हर शिव ओंकारा,

तुम शरणाई आया ठाकुर(Tum Sharnai Aaya Thakur)

तुम शरणाई आया ठाकुर
तुम शरणाई आया ठाकुर ॥

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने