एक नजर कृपा की कर दो, लाडली श्री राधे(Ek Nazar Kripa Ki Kar Do Ladli Shri Radhe)

एक नजर कृपा की कर दो,

लाडली श्री राधे ।

एक नजर कृपा की कर दो,

लाडली श्री राधे ।


श्री राधे, श्री राधे

श्री राधे, श्री राधे

श्री राधे, श्री राधे


दासी की झोली भरदो,

लाडली श्री राधे ।

एक नजर कृपा की कर दो,

लाडली श्री राधे ।


माना की मैं पतित बहुत हूँ,

माना की मैं पतित बहुत हूँ,

तेरो पतित पावन है नाम,

लाडली श्री राधे ।

एक नजर कृपा की कर दो,

लाडली श्री राधे ।


जो तुम मेरे अवगुण देखो,

जो तुम मेरे अवगुण देखो,

मत रखना कोई हिसाब,

लाडली श्री राधे ।

एक नजर कृपा की कर दो,

लाडली श्री राधे ।


चंद्रा सखी भज बल कृष्णा छवि,

चंद्रा सखी भज बल कृष्णा छवि,

तेरे चरणों में जाऊ बलिहार,

लाडली श्री राधे ।

एक नजर कृपा की कर दो,

लाडली श्री राधे ।


श्री राधे, श्री राधे

श्री राधे, श्री राधे

श्री राधे, श्री राधे


एक नजर कृपा की कर दो,

लाडली श्री राधे ।

एक नजर कृपा की कर दो,

लाडली श्री राधे ।

........................................................................................................
नवरात्रों की आई है बहार (Navratro Ki Aayi Hai Bahar)

नवरात्रों की आई है बहार,
जयकारे गूंजे मैया के,

श्री गोवर्धन वासी सांवरे लाल (Shri Govardhan Wasi Sanwarey Lal)

श्री गोवर्धन वासी सांवरे लाल,
तुम बिन रह्यो न जाय हो ॥

मंगल की सेवा सुन मेरी देवाMangal Ki Sewa Sun Meri Deva)

मंगल की सेवा सुन मेरी देवा,
हाथ जोड तेरे द्वार खडे ।

छठी देवी स्तोत्र (Chhathi Devi Stotram)

नमो देव्यै महादेव्यै सिद्ध्यै शान्त्यै नमो नम:।
शुभायै देवसेनायै षष्ठी देव्यै नमो नम: ।।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।