है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे (Hey Bholenath Ki Shadi)

है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे,

है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे ॥


पिया है भांग बजी है बीट,

चढ़ी है मस्ती गायेंगे गीत,

छोड़ के सारी फिक्रा खुशियां बाटेंगे ॥


है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे,

है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे ॥


दुल्हन बनी है गौरा मैया,

नंदी पे है शंकर शम्भू,

सखियाँ छेड़ रही गौरा को,

बाराती बड़े भयंकर,

मची है धूम रहे सारे घूम,

रहे सारे घूम मची है धूम,

अजी चाँद सितारे आसमान से झाकेंगे ॥


है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे,

है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे ॥


युगो युगो में बनती है कभी,

शिव गौरा सी जोड़ी,

एक भभूति वाले बाबा,

गौरा गौरी गौरी,

प्यार का खेल हुए है मेल,

हुए है मेल प्यार का खेल,

योगी संग राजकुमारी दुख सुख बाटेंगे ॥


है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे,

है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे ॥


बगड़ बम्ब बम बबम बम बबम,

बबम बम बबम बबम बम बबम,

बबम बम बबम बबम बम बबम,

बम भोले,

शंभू ॥


बगड़ बम्ब बम बबम बम बबम,

बबम बम बबम बबम बम बबम,

बबम बम बबम बबम बम बबम,

बम भोले ॥


जगमग करती शहर की गालियाँ,

बटने लगी मिठाइयां,

रवि राज की ओर से सबको,

लख लख हौण बधाइयां,

हँसराज की ओर से सबको,

लख लख हौण बधाइयां,

लो शिव का नाम बनेंगे काम,

हाँ सुबह शाम लो शिव का नाम,

शिव कष्ट हमारे पलभर क्षण में काटेंगे ॥


है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे,

है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे ॥


है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे,

है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे ॥

........................................................................................................
लक्ष्मी पंचमी के धन लाभ उपाय

हिंदू धर्म में लक्ष्मी जयंती का विशेष महत्व है। दिन में माता लक्ष्मी की विधि रूप से पूजा करने से धन, वैभव, सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है।

नन्द बाबा के अंगना देखो बज रही आज बधाई(Nand Baba Ke Angana Dekho Baj Rahi Aaj Badhai)

नन्द बाबा के अंगना देखो,
बज रही आज बधाई,

विजया एकादशी व्रत नियम

विजया एकादशी के दिन व्रती जातकों को कुछ नियमों का पालन करना बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। साथ ही इस दिन क्या करें और क्या करने से बचना चाहिए। इसके बारे में भक्त वत्सल के इस लेख में जानते हैं।

श्री रुद्राष्टकम् मंत्र (Sri Rudrashtakam Mantra)

॥ श्रीरुद्राष्टकम् ॥
नमामीशमीशान निर्वाणरूपं
विभुं व्यापकं ब्रह्मवेदस्वरूपम् ।
निजं निर्गुणं निर्विकल्पं निरीहं
चिदाकाशमाकाशवासं भजेऽहम् ॥ १॥ ॥ Shrirudrashtakam ॥
namaamishmishan nirvanarupam
vibhum vyapakam bramvedasvarupam .
nijam nirgunam nirvikalpam niriham
chidakashamakashavasam bhaje̕ham . 1.

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने