हे महाशक्ति हे माँ अम्बे, तेरा मंदिर बड़ा ही प्यारा है (Hey Mahashakti Hey Maa Ambey Tera Mandir Bada Hi Pyara Hai)

हे महाशक्ति हे माँ अम्बे,

तेरा मंदिर बड़ा ही प्यारा है ॥


सारी दुनिया एक बगिया है,

हम सब बगिया के फुल यहाँ,

इस बगिया की माँ है माली,

हर फुल ही माँ को प्यारा है,

हे महाशक्ति हे मां अम्बे,

तेरा मंदिर बड़ा ही प्यारा है ॥


कोई कष्ट नहीं उसको आता,

जो माँ का सुमिरण करता है,

साया बनकर उस प्राणी को,

माँ देती सदा सहारा है,

हे महाशक्ति हे मां अम्बे,

तेरा मंदिर बड़ा ही प्यारा है ॥


अपने भक्तो से दाती कभी,

पलभर भी दूर नहीं होती,

दौड़ी दौड़ी आती है माँ,

जिसने भी मन से पुकारा है,

हे महाशक्ति हे मां अम्बे,

तेरा मंदिर बड़ा ही प्यारा है ॥


अपने जीवन की डोरी को,

अब सौंप दो ‘शर्मा’ दाती को,

ना जाने कितनो को माँ ने,

भवसागर पार उतारा है,

हे महाशक्ति हे मां अम्बे,

तेरा मंदिर बड़ा ही प्यारा है ॥


हे महाशक्ति हे माँ अम्बे,

तेरा मंदिर बड़ा ही प्यारा है ॥

........................................................................................................
हमारे बालाजी महाराज, सभी के कष्ट मिटाते है (Hamare Balaji Maharaj Sabhi Ke Kast Mitate Hain)

हमारे बालाजी महाराज,
सभी के कष्ट मिटाते है,

बाबा महाकाल तेरा, सारा जग दीवाना है (Baba Mahakal Tera, Sara Jag Deewana Hai)

बाबा महाकाल तेरा,
सारा जग दीवाना है,

चैत्र प्रदोष व्रत की तिथियां और मुहूर्त

सनातन धर्म में प्रदोष व्रत का बहुत महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार प्रदोष व्रत महादेव और माता पार्वती को समर्पित है।

लागी लागी है लगन म्हाने श्याम नाम की (Lagi Lagi Hai Lagan Mahne Shyam Naam Ki)

लागी लागी है लगन,
म्हाने श्याम नाम की,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।