हम लाड़ले खाटू वाले के हमें बाबा लाड़ लड़ाता है (Hum Ladale Khatu Wale Ke Hame Baba Laad Ladata Hai)

हम लाड़ले खाटू वाले के,

हमें बाबा लाड़ लड़ाता है,

होते है हम मायूस कभी,

ये मोरछड़ी लहराता है,

हम लाड़ले खाटु वाले के,

हमें बाबा लाड़ लड़ाता है ॥


ये मात पिता ये बंधू सखा,

ये अपना पालनहारा है,

हम सब तो इसको प्यारे है,

ये हमको जान से प्यारा है,

हम सबको बुलाकर खाटू में,

ये अपना प्यार लुटाता है,

हम लाड़ले खाटु वाले के,

हमें बाबा लाड़ लड़ाता है ॥


हो राहे कितनी कठिन मेरी,

दिखती ना हो हमको मंजिल,

मन हारा हो जब भी अपना,

एक कदम भी चलना हो मुश्किल,

ये हाथ पकड़कर बच्चो का,

उन्हें मंजिल तक पहुँचता है,

हम लाड़ले खाटु वाले के,

हमें बाबा लाड़ लड़ाता है ॥


जब चैन ना हो बैचेन हो दिल,

नींदे अपनी उड़ जाती है,

ऐसे में रो रो कर हमको,

जब श्याम की याद सताती है,

झट आकर के सर पे मेरे,

ये अपना हाथ फिराता है,

हम लाड़ले खाटु वाले के,

हमें बाबा लाड़ लड़ाता है ॥


हम गलती पे ग़लती करते है,

फिर भी ये हमसे प्यार करे,

हम नालायक बच्चो से सदा,

मात पिता सा व्यव्हार करे,

ये कान पकड़ कर ‘रोमी’ के,

हर गलती पे समझाता है,

हम लाड़ले खाटु वाले के,

हमें बाबा लाड़ लड़ाता है ॥


हम लाड़ले खाटू वाले के,

हमें बाबा लाड़ लड़ाता है,

होते है हम मायूस कभी,

ये मोरछड़ी लहराता है,

हम लाड़ले खाटु वाले के,

हमें बाबा लाड़ लड़ाता है ॥


........................................................................................................
श्यामा श्याम सलौनी सूरत - भजन (Shyama Shyam Saloni Surat)

श्यामा श्याम सलौनी
सूरत को शृंगार बसंती है ।

मैया सुनले मेरी अरदास (Maiya Sun Le Meri Ardas)

मैया सुनले मेरी अरदास,
सहारा मुझे दे दातिए,

भोला नही माने रे नहीं माने (Bhola Nai Mane Re Nahi Mane)

भोला नही माने रे नहीं माने,
मचल गए नचबे को,

माघ माह में स्नान का क्या है धार्मिक महत्व

माघ का महीना हिंदू धर्म में पवित्र महीनों में से एक माना जाता है। इस महीने में स्नान करने का विशेष महत्व है, जिसे माघ स्नान कहते हैं। मान्यता है कि माघ महीने में देवता पृथ्वी पर आते हैं और पवित्र नदियों में स्नान करते हैं।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने