हम लाड़ले खाटू वाले के हमें बाबा लाड़ लड़ाता है (Hum Ladale Khatu Wale Ke Hame Baba Laad Ladata Hai)

हम लाड़ले खाटू वाले के,

हमें बाबा लाड़ लड़ाता है,

होते है हम मायूस कभी,

ये मोरछड़ी लहराता है,

हम लाड़ले खाटु वाले के,

हमें बाबा लाड़ लड़ाता है ॥


ये मात पिता ये बंधू सखा,

ये अपना पालनहारा है,

हम सब तो इसको प्यारे है,

ये हमको जान से प्यारा है,

हम सबको बुलाकर खाटू में,

ये अपना प्यार लुटाता है,

हम लाड़ले खाटु वाले के,

हमें बाबा लाड़ लड़ाता है ॥


हो राहे कितनी कठिन मेरी,

दिखती ना हो हमको मंजिल,

मन हारा हो जब भी अपना,

एक कदम भी चलना हो मुश्किल,

ये हाथ पकड़कर बच्चो का,

उन्हें मंजिल तक पहुँचता है,

हम लाड़ले खाटु वाले के,

हमें बाबा लाड़ लड़ाता है ॥


जब चैन ना हो बैचेन हो दिल,

नींदे अपनी उड़ जाती है,

ऐसे में रो रो कर हमको,

जब श्याम की याद सताती है,

झट आकर के सर पे मेरे,

ये अपना हाथ फिराता है,

हम लाड़ले खाटु वाले के,

हमें बाबा लाड़ लड़ाता है ॥


हम गलती पे ग़लती करते है,

फिर भी ये हमसे प्यार करे,

हम नालायक बच्चो से सदा,

मात पिता सा व्यव्हार करे,

ये कान पकड़ कर ‘रोमी’ के,

हर गलती पे समझाता है,

हम लाड़ले खाटु वाले के,

हमें बाबा लाड़ लड़ाता है ॥


हम लाड़ले खाटू वाले के,

हमें बाबा लाड़ लड़ाता है,

होते है हम मायूस कभी,

ये मोरछड़ी लहराता है,

हम लाड़ले खाटु वाले के,

हमें बाबा लाड़ लड़ाता है ॥


........................................................................................................
जगमग जगमग जोत जली है, आरती श्री राम जी (Jagmag Jyot Jali Hai Shri Ram Aarti)

जगमग जगमग जोत जली है।
राम आरती होन लगी है॥

हमें गुरुदेव तेरा सहारा न मिलता (Hame Gurudev Tera Sahara Na Milata)

हमें गुरुदेव तेरा सहारा न मिलता ।
ये जीवन हमारा दुबारा न खिलता ॥

भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है (Bhole Baba Se Jinka Samband Hai)

भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है ॥

मौनी अमावस्या पर स्नान के शुभ मुहूर्त

माघ मास की अमावस्या, जिसे मौनी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है, हिंदू धर्म में एक अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन को लेकर कई तरह की धार्मिक मान्यताएं और परंपराएं जुड़ी हुई हैं। माना जाता है कि इस दिन पितृ देवता धरती पर आते हैं और अपने वंशजों के द्वारा किए गए पिंडदान से प्रसन्न होते हैं।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने

संबंधित लेख