काल क्या करेगा महाकाल के आगे (Kaal Kya Karega Mahakal Ke Aage)

कर लूँगा दो-दो बात मैं,

उस काल के आगे,

वो काल क्या करेगा,

महाकाल के आगे ॥


रुतबा है भोलेनथ का,

देवो के है अफ़सर,

बेठे है समाधी मे वो,

गौरा के है हर-हर,

चम-चम चमकता चन्द्रमा,

शिव भाल के आगे,

फ़िके पडे सब हार,

मुंडमाल के आगे,

वो काल क्या करेगा,

महाकाल के आगे ॥


मार्कण्डेय के गले फास,

वो यमराज ने डाली,

भोले शंकर ने प्रकट होके,

उसकी मौत को टाली,

स्वामी है इसकी मौत,

बारह साल के आगे,

काल की चली नहीं,

शिव ढाल के आगे,

वो काल क्या करेगा,

महाकाल के आगे ॥


नन्दी को भोलेनथ ने,

मृत्यु से बचाया,

मृत्यु से बचा के,

उसे गण अपना बनाया,

झुकता नही शिव भक्त,

किसी हाल के आगे,

चलती ना कोई चाल,

उनकी चाल के आगे,

वो काल क्या करेगा,

महाकाल के आगे ॥


भक्तो को भोलेनाथ ने,

माला-माल कर दिया,

खुशियो के खजाने को,

झोलीयो में भर दिया,

भक्ति बडी कमल है,

मायाजाल के आगे,

प्रेमी लगा ले ध्यान तू,

सुरताल के आगे,

वो काल क्या करेगा,

महाकाल के आगे ॥


वो काल क्या करेगा,

महाकाल के आगे,

कर लूँगा दो-दो बात मैं,

उस काल के आगे,

वो काल क्या करेगा,

महाकाल के आगे ॥

........................................................................................................
कैसे शुरू हुई होलिका दहन की प्रथा

होली का पर्व रंगों और उमंग के साथ-साथ धार्मिक आस्था से भी जुड़ा हुआ है। होलिका दहन की परंपरा हिंदू धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है।

गोपाल गोकुल वल्लभे, प्रिय गोप गोसुत वल्लभं (Gopal Gokul Valbhe Priya Gop Gosut Valbham)

गोपाल गोकुल वल्लभे,
प्रिय गोप गोसुत वल्लभं ।

कार्तिक स्नान करने से होते हैं ये फायदे

हिंदू धर्म में समय की गति के साथ-साथ आध्यात्मिक महत्व भी बदलता है। ऐसे ही हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीने का अपना एक विशेष महत्व और उद्देश्य होता है।

अमृत बेला गया आलसी सो रहा बन आभागा (Amrit Bela Geya Aalasi So Raha Ban Aabhaga)

बेला अमृत गया,
आलसी सो रहा बन आभागा,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने