खुल गया बैंक राधा, रानी के नाम का(Khul Gaya Bank Radha Rani Ke Naam Ka)

खुल गया बैंक राधा,

रानी के नाम का,

बैठा बनके मैनेजर,

कान्हा नंदगांव का,

बैठा बनके मैनेजर,

कान्हा नंदगांव का ॥


खाता खुलवाने में भक्तो,

लगता ना कोई खर्चा,

लगता ना कोई खर्चा,

देर करो ना जल्दी आके,

भर लो अपना परचा,

भर लो अपना परचा,

घाटे का नहीं है सौदा,

खाता बड़े काम का,

बैठा बनके मैनेजर,

कान्हा नंदगांव का,

बैठा बनके मैनेजर,

कान्हा नंदगांव का ॥


कान्हा के संग अपनी सेटिंग,

है पुरे जीवन की,

है पुरे जीवन की,

बिना कमीशन लोन करा लो,

बात नहीं टेंशन की,

बात नहीं टेंशन की,

प्रॉफिट ही प्रॉफिट मिलता,

लॉस नहीं काम काम,

बैठा बनके मैनेजर,

कान्हा नंदगांव का,

बैठा बनके मैनेजर,

कान्हा नंदगांव का ॥


सेविंग खाता तुम खुलवाओ,

या खुलवाओ करंट,

या खुलवाओ करंट,

चक्रवृद्धि इंटरेस्ट मिलेगा,

हरपल तुम्हे अर्जेन्ट,

हरपल तुम्हे अर्जेन्ट,

एटीएम कार्ड मिलेगा,

तुम्हे राधा नाम का,

बैठा बनके मैनेजर,

कान्हा नंदगांव का,

बैठा बनके मैनेजर,

कान्हा नंदगांव का ॥


राधा नाम के बैंक प्रचारक,

बन गए ‘चित्र-विचित्र’,

बन गए ‘चित्र-विचित्र’,

हर खाते पे मिले कमीशन,

राधा नाम पवित्र,

राधा नाम पवित्र,

पागलपन मुफ्त मिलेगा,

तुम्हे ब्रजधाम का,

बैठा बनके मैनेजर,

कान्हा नंदगांव का,

बैठा बनके मैनेजर,

कान्हा नंदगांव का ॥


खुल गया बैंक राधा,

रानी के नाम का,

बैठा बनके मैनेजर,

कान्हा नंदगांव का,

बैठा बनके मैनेजर,

कान्हा नंदगांव का ॥

........................................................................................................
करवा और उसके सात भाइयों की कथा

करवा चौथ के एक अन्य कथा के अनुसार एक समय में किसी नगर में एक साहूकार अपनी पत्नी 7 पुत्रों, 7 पुत्रवधुओं तथा एक पुत्री के साथ निवास करता था।

होलिका दहन की राख शुभ है या अशुभ?

होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत और भक्ति की शक्ति को दर्शाता है। कुछ जगह मान्यता है कि होलिका में राक्षस हिरण्यकश्युप की बहन होलिका जल गईं थीं इसलिए ये अशुभता का प्रतीक है।

आ गया फागुन मेला (Aa Gaya Falgun Mela)

आ दरश दिखा दे मेरी माँ,
तुझे तेरे लाल बुलाते है,

राजा राम जी की आरती उतारू रे सखी (Sita Ram Ji Ke Aarti Utaru Ae Sakhi)

सीता राम जी के आरती उतारूँ ए सखी
केकरा के राम बबुआ केकरा के लछुमन

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने