तेरी बिगडी बना देगी, चरण रज राधा प्यारी की(Teri Bigdi Bana Degi Charan Raj Radha Pyari Ki)

तेरी बिगड़ी बना देगी,

चरण रज राधा प्यारी की ॥


तू बस एक बार श्रद्धा से,

लगा कर देख मस्तक पर,

सोयी किस्मत जगा देगी,

चरण रज राधा प्यारी की।

तेरी बिगडी बना देगी,

चरण रज राधा प्यारी की ॥


दुखो के घोर बादल हों,

या लाखों आंधियां आयें,

तुझे सबसे बचा लेगी,

चरण रज राधा प्यारी की।

तेरी बिगडी बना देगी,

चरण रज राधा प्यारी की ॥


तेरे जीवन के अँधियारो में,

बनके रोशनी तुझको,

नया रास्ता दिखा देगी,

चरण रज राधा प्यारी की।

तेरी बिगडी बना देगी,

चरण रज राधा प्यारी की ॥


भरोसा है अगर सच्चा,

उठा कर फर्श से तुझको,

तुझे यह अर्शों पर बिठा देगी,

चरण रज राधा प्यारी की।

तेरी बिगडी बना देगी,

चरण रज राधा प्यारी की ॥


लिखे महिमा चरण रज की,

नहीं है ʻदासʼ की हस्ती,

तुझे दासी बना लेगी,

चरण रज राधा प्यारी की।

तेरी बिगडी बना देगी,

चरण रज राधा प्यारी की ॥


तेरी बिगड़ी बना देगी,

चरण रज राधा प्यारी की ॥


........................................................................................................
बोल सुवा राम राम, मीठी मीठी वाणी रे (Bol Suva Ram Ram Mithi Mithi Vani Re)

बोल सुवा राम राम,
मीठी मीठी वाणी रे ॥

पुष्कर स्नान क्या है

सनातन में पुष्कर स्नान का अत्यधिक धार्मिक महत्व है। पुष्कर सरोवर को प्रमुख धार्मिक स्थानों में से एक माना जाता है

मेरी छोटी सी है नाव(Meri Chhoti Si Hai Naav)

मेरी छोटी सी है नाव,
तेरे जादू भरे पॉंव,

जो देना हो तो मईया, उपहार ये देना (Jo Dena Ho To Maiya Uphar Ye Dena)

जो देना हो तो मईया,
उपहार ये देना,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने