मैया सुनले मेरी अरदास (Maiya Sun Le Meri Ardas)

मैया सुनले मेरी अरदास,

सहारा मुझे दे दातिए,

मैं भी हार के आया तेरे पास,

सहारा मुझे दे दातिए,

मैया सुनलें मेरी अरदास,

सहारा मुझे दे दातिए ॥


कहते है सारे तू है सबका सहारा,

तेरे दर आता दुनिया का हर हारा,

कहते है सारे तू है सबका सहारा,

तेरे दर आता दुनिया का हर हारा,

तेरे हाथों में है मैया मेरी लाज,

सहारा मुझे दे दातिए,

मैया सुनलें मेरी अरदास,

सहारा मुझे दे दातिए ॥


दुनिया ने तेरे होते मुझे ठुकराया,

तुझपे भरोसा कर तेरे दर आया,

दुनिया ने तेरे होते मुझे ठुकराया,

तुझपे भरोसा कर तेरे दर आया,

मेरा टूटे नहीं माँ विश्वास,

सहारा मुझे दे दातिए,

मैया सुनलें मेरी अरदास,

सहारा मुझे दे दातिए ॥


तेरे मन में है क्या ये तो तू ही जाने,

पर मेरा दिल मैया इतना ही माने,

मुझे रख लेगी अपने तू साथ,

सहारा मुझे दे दातिए,

मैया सुनलें मेरी अरदास,

सहारा मुझे दे दातिए ॥


मैया सुनले मेरी अरदास,

सहारा मुझे दे दातिए,

मैं भी हार के आया तेरे पास,

सहारा मुझे दे दातिए,

मैया सुनलें मेरी अरदास,

सहारा मुझे दे दातिए ॥

........................................................................................................
छठी देवी स्तोत्र (Chhathi Devi Stotram)

नमो देव्यै महादेव्यै सिद्ध्यै शान्त्यै नमो नम:।
शुभायै देवसेनायै षष्ठी देव्यै नमो नम: ।।

थोड़ा देता है या ज्यादा देता है (Thoda Deta Hai Ya Jyada Deta Hai)

थोड़ा देता है या ज्यादा देता है,
हमको तो जो कुछ भी देता,

गणपति देवा मेरे गणपति देवा (Ganpati Deva Mere Ganpati Deva)

गणपति देवा मेरे गणपति देवा,
माता तेरी पार्वती,

म्हारी हुंडी स्वीकारो महाराज रे सांवरा गिरधारी (Mari Hundi Swikaro Maharaj Re)

म्हारी हुंडी स्वीकारो महाराज रे,
सांवरा गिरधारी,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।