माखन खा गयो माखनचोर(Makhan Kha Gayo Makhan Chor)

नटखट नटखट नंदकिशोर,

माखन खा गयो माखनचोर,

पकड़ो पकड़ो दौड़ो दौड़ो,

कान्हा भागा जाये,

कभी कुंज में, कभी कदम पे,

हाथ नहीं ये आये,

गोकुल की गलियों में मच गया शोर,

माखन खा गयो माखनचोर,

नटखट नटखट नंदकिशोर,

माखन खा गयो माखनचोर ॥


संग में सखाओं की टोली खड़ी,

माखन चुराने की आदत पड़ी,

ऊँची मटकिया में माखन धरो,

आँगन में माखन बिखरो पड़ो,

हाथ नहीं आये झपट के खाय,

गटक गटक माखन गटकाए,

अरे यही रोज़ का इसका दौर,

माखन खा गयो माखनचोर,

नटखट नटखट नंदकिशोर,

माखन खा गयो माखनचोर ॥


मुख दधि लागे कन्हैया भागे,

पीछे पीछे गोपियाँ कन्हैया आगे,

कहाँ भागो जावे है माखन चुराए,

दूंगी उल्हानो मैं तेरे घर जाये,

पकड़ो ग्वालिन कन्हैया को हाथ,

लाई नंदद्वारे कन्हैया को साथ,

आयो तेरो लाला मेरी मटकी फोड़,

माखन खा गयो माखनचोर,

नटखट नटखट नंदकिशोर,

माखन खा गयो माखनचोर ॥


क्यों रे कन्हैया क्यों घर घर जाये,

नित नित काहे उल्हानो लाये,

घर की गैयन को माखन न भाय,

घर घर जाय काहे माखन चुराए,

माता यशोदा से नैना चुराए,

मन ही मन कान्हा मुस्काय,

ऊखल से बांधो खुल गयी डोर

माखन खा गयो माखनचोर,

नटखट नटखट नंदकिशोर,

माखन खा गयो माखनचोर ॥


कान्हा की अखियन में आंसू भरे,

कैसे यशोदा माँ धीरज धरे,

माखन मिश्री का भोग लगाय,

रूठे कन्हैया को लीनो मनाय,

लीला धारी की लीला अपार,

बोलो कन्हैया की जय जय कार,

माखन चोर नहीं ये है चित चोर,

माखन खा गयो माखनचोर,

नटखट नटखट नंदकिशोर,

माखन खा गयो माखनचोर ॥


नटखट नटखट नंदकिशोर,

माखन खा गयो माखनचोर,

पकड़ो पकड़ो दौड़ो दौड़ो,

कान्हा भागा जाय,

कभी कुंज में कभी कदम पे,

हाथ नहीं ये आये,

गोकुल की गलियों में मच गया शोर,

माखन खा गयो माखनचोर,

चित्त चुरा गयो नंदकिशोर,

माखन खा गयो माखनचोर ॥

........................................................................................................
श्री राम चालीसा (Shri Ram Chalisa)

आदौ राम तपोवनादि गमनं हत्वाह् मृगा काञ्चनं
वैदेही हरणं जटायु मरणं सुग्रीव संभाषणं

कालाष्टमी व्रत के उपाय

माघ माह की शुरुआत मकर संक्रांति के दिन से होती है। इस महीने पड़ने वाली कालाष्टमी पर्व का हिंदू धर्म में बहुत अधिक महत्व है। इस दिन भगवान शिव के उग्र रूप, काल भैरव की पूजा होती है।

मेहराँ वालिया साइयाँ रखी चरना दे कोळ - शब्द कीर्तन (Mehra Waliya Rakhi Charna De Kol)

मेहराँ वालिया साइयाँ रखी चरना दे कोळ,
रखी चरना दे कोल रखी चरना दे कोल,

हर हाल में खुश रहना (Har Haal Me Khush Rehna)

हर हाल में खुश रहना, संतो से सीख जाएं ।
हर हाल में खुश रहना, संतो से सीख जाएं ।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने