माँगा है भोलेनाथ से, वरदान एक ही(Manga Hai Bholenath Se Vardan Ek Hi)

माँगा है भोलेनाथ से,

वरदान एक ही,

तेरी कृपा बनी रहे,

जब तक है ज़िंदगी,

मांगा है भोलेनाथ से,

वरदान एक ही ॥


जिस पर तुम्हारा हाथ था,

वो पार हो गया,

जो भी शरण में आ गया,

उद्धार हो गया,

जिसने भरोसा कर लिया,

डूबा कभी नहीं,

तेरी कृपा बनी रहे,

जब तक है ज़िंदगी,

मांगा है भोलेनाथ से,

वरदान एक ही ॥


कोई समझ सका नहीं,

माया बड़ी अजीब,

चरणों में जो भी आ गया,

वो तो है खुशनसीब,

इसके तो मर्ज़ी के बिना,

पत्ता हीले नही,

तेरी कृपा बनी रहे,

जब तक है ज़िंदगी,

मांगा है भोलेनाथ से,

वरदान एक ही ॥


ऐसे दयालु बाबा से,

रिश्ता बनाइये,

मिलता रहेगा आपको,

जो कुछ भी चाहिए,

ऐसा करिश्मा होगा जो,

पहले हुआ नहीं,

तेरी कृपा बनी रहे,

जब तक है ज़िंदगी,

मांगा है भोलेनाथ से,

वरदान एक ही ॥


कहते है लोग जिंदगी,

किस्मत की बात है,

किस्मत बनाना भी मगर,

बाबा के हाथ है,

‘बनवारी’ करले तू यकीं,

ज्यादा समय नहीं,

तेरी कृपा बनी रहे,

जब तक है ज़िंदगी,

मांगा है भोलेनाथ से,

वरदान एक ही ॥


माँगा है भोलेनाथ से,

वरदान एक ही,

तेरी कृपा बनी रहे,

जब तक है ज़िंदगी,

मांगा है भोलेनाथ से,

वरदान एक ही ॥


........................................................................................................
मेरे भोले की सवारी आज आयी (Mere Bhole Ki Sawari Aaj ayi)

मेरे भोले की सवारी आज आयी,
मेरे शंकर की सवारी आज आयी,

हे हंसवाहिनी ज्ञान दायिनी (He Hans Vahini Gyan Dayini)

हे हंसवाहिनी ज्ञान दायिनी
अम्ब विमल मति दे

पवन पुत्र हनुमान तुम्हारी, अजब अनोखी माया है (Pawan Putra Hanuman Tumhari Ajab Anokhi Maya Hai)

पवन पुत्र हनुमान तुम्हारी,
अजब अनोखी माया है,

नमो नमो(Namo Namo)

नमो नमो नमो नमो ॥
श्लोक – सतसाँच श्री निवास,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने