मेरे बालाजी सरकार मैं तेरा हो जाऊँ (Mere Balaji Sarkar Main Tera Ho Jaun)

शिव शंकर के अवतार,

मेरे बालाजी सरकार,

दास तेरा हो जाऊँ,

झूठी दुनिया का हूँ फ़िलहाल,

मैं तेरा हो जाऊँ,

कुछ ऐसा कर कमाल,

मैं तेरा हो जाऊँ,

झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,

मैं तेरा हो जाऊँ ॥


दुनिया के झूठे नाते,

मैं छोड़ के आया हूँ,

अपना सालासर वाले,

दुनिया का सताया हूँ,

मेरी सुनले दीनदयाल,

मैं तेरा हो जाऊँ,

झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,

मैं तेरा हो जाऊँ ॥


अपने भक्तो की सुनते,

तूम दातार कहाते हो,

राम राम जो जपता,

उसे गले लगाते हो,

माता अंजनी के लाल,

मैं तेरा हो जाऊँ,

झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,

मैं तेरा हो जाऊँ ॥


मेरी नैया डगमग डोले,

अब जल्दी आ जाओ,

पकड़ो मेरी कलाई,

आकर पार लगा जाओ,

‘टोनी’ को लो संभाल,

मैं तेरा हो जाऊँ,

झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,

मैं तेरा हो जाऊँ ॥


शिव शंकर के अवतार,

मेरे बालाजी सरकार,

दास तेरा हो जाऊँ,

झूठी दुनिया का हूँ फ़िलहाल,

मैं तेरा हो जाऊँ,

कुछ ऐसा कर कमाल,

मैं तेरा हो जाऊँ,

झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,

मैं तेरा हो जाऊँ ॥

........................................................................................................
बड़ा है दयालु भोले नाथ डमरू वाला (Bada Hai Dayalu Bhole Nath Damaru Wala)

बड़ा है दयालु भोले नाथ डमरू वाला,
जिनके गले में विषधर काला,

रानीसती चालीसा ( Ranisati Chalisa )

श्री गुरु पद पंकज नमन, दुषित भाव सुधार I

काल क्या करेगा महाकाल के आगे (Kaal Kya Karega Mahakal Ke Aage)

कर लूँगा दो-दो बात मैं,
उस काल के आगे,

शिव पार्वती ने तुम्हे, वरदान दे दिया (Shiv Parvati Ne Tumhe Vardan De Diya)

शिव पार्वती ने तुम्हे,
वरदान दे दिया,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने