मेरे हनुमान का तो, काम ही निराला है (Mere Hanuman Ka To Kaam Hi Nirala Hai)

मेरे हनुमान का तो,

काम ही निराला है ॥


दोहा – अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं,

दनुजवनकृशानुम,

ग्यानिनामअग्रगण्यं

सकल गुण निधानं,

वानरानामधीशं,

रघुपति प्रिय भक्तं,

वातजातं नमामि ॥


श्री तुलसीदास जु के पद कमल,

मैं बारम्बार मनाऊँ,

गुण गाउँ श्री राम जी के,

श्री हनुमत होव सहाय ॥


मेरे हनुमान का तो,

काम ही निराला है,

राम का दुलारा,

मईया अंजनी लाला है ॥


लाल सिंदूर इसे,

बड़ा प्यारा लगे,

लाल चोले में मेरा,

बाबा न्यारा लागे,

मेरा बजरंगी राम,

नाम का मतवाला है,

राम का दुलारा,

मईया अंजनी लाला है,

मेरें हनुमान का तों,

काम ही निराला है,

राम का दुलारा,

मईया अंजनी लाला है ॥


मंगल को जन्मे,

मंगल है करते,

बड़े बड़े भूत प्रेत भी,

हनुमत से डरते,

सारे भक्तो का ये,

बजरंगी रखवाला है,

राम का दुलारा,

मईया अंजनी लाला है,

मेरें हनुमान का तों,

काम ही निराला है,

राम का दुलारा,

मईया अंजनी लाला है ॥


दुखो को दूर करे,

सारे संकट को हरे,

जो भी आए दर पे,

झोली खुशियो से भरे,

सारे संकट को इसने,

पल ही भर में टाला है,

राम का दुलारा,

मईया अंजनी लाला है,

मेरें हनुमान का तों,

काम ही निराला है,

राम का दुलारा,

मईया अंजनी लाला है ॥


मेरे हनुमान का तो,

काम ही निराला है,

राम का दुलारा,

मईया अंजनी लाला है ॥

........................................................................................................
ऊँ शिव गोरक्ष योगी - प्रार्थना (Om Jai Gauraksh Yogi - Prarthana)

ऊँ शिव गोरक्ष योगी
गंगे हर-नर्मदे हर, जटाशङ़्करी हर ऊँ नमो पार्वती पतये हर,

शेरावाली के दरबार में, होती है सुनवाई (Sherawali Ke Darbar Mein Hoti Hai Sunwai)

शेरावाली के दरबार में,
होती है सुनवाई,

श्री हनुमान लला जी की आरती

आरती कीजै हनुमान लला की ।
दुष्ट दलन रघुनाथ कला की ॥

तुझसा दयालु नहीं प्यारे - भजन (Tujh Sa Dayalu Nahi Pyare)

तुझसा दयालु नहीं प्यारे,
प्यारे प्यारे प्यारे ॥

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने