मेरी मैया ने ओढ़ी लाल चुनरी (Meri Maiya Ne Odhi Laal Chunari)

मेरी मैया ने ओढ़ी लाल चुनरी,

हीरो मोती जड़ी गोटेदार चुनरी,

हीरो मोती जड़ी गोटेदार चुनरी,

कमाल चुनरी, कमाल चुनरी ॥


झिलमिल सितारों जड़ी,

माँ की चुनरिया,

लश्कारा मारे माँ के,

माथे की बिंदिया,

हीरो मोती जड़ी गोटेदार चुनरी,

हीरो मोती जड़ी गोटेदार चुनरी,

कमाल चुनरी, कमाल चुनरी ॥


लाल चोला माँ का लाल,

फुलों का हार है,

हाथों में चूड़ा लाल,

मेहँदी चटकार है,

लाल रत्नो की पहनी,

है मैया मुंदरी,

हीरो मोती जड़ी गोटेदार चुनरी,

हीरो मोती जड़ी गोटेदार चुनरी,

कमाल चुनरी, कमाल चुनरी ॥


आये नवराते पावन,

शुभ घडी आई,

बच्चो की याद ‘कुंदन’,

माँ को सताई,

बांटने प्यार पर्वत से,

मैया उतरी,

हीरो मोती जड़ी गोटेदार चुनरी,

हीरो मोती जड़ी गोटेदार चुनरी,

कमाल चुनरी, कमाल चुनरी ॥


मेरी मैया ने ओढ़ी लाल चुनरी,

हीरो मोती जड़ी गोटेदार चुनरी,

हीरो मोती जड़ी गोटेदार चुनरी,

कमाल चुनरी, कमाल चुनरी ॥

........................................................................................................
परिश्रम करे कोई कितना भी लेकिन (Parishram Kare Koi Kitana Bhi Lekin)

परिश्रम करे कोई कितना भी लेकिन,
कृपा के बिना काम चलता नहीं है ।

मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की - माँ संतोषी भजन (Main Toh Aarti Utaru Re Santoshi Mata Ki)

मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की ।
मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की ।

हरे राम हरे रामा, जपते थे हनुमाना (Hare Ram Hare Rama Japte The Hanumana)

हरे राम हरे रामा,
जपते थे हनुमाना,

मूषक सवारी लेके, आना गणराजा (Mushak Sawari Leke Aana Ganraja)

मूषक सवारी लेके,
आना गणराजा,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।