ना जाने आज क्यो फिर से, तुम्हारी याद आई है (Na Jaane Aaj Kyu Fir Se Tumhari Yaad Aayi Hai)

ना जाने आज क्यों फिर से,

तुम्हारी याद आई है ॥


दोहा – खाक मुझमें कमाल रखा है,

दाता तूने संभाल रखा है,

मेरे ऐबों पे डालकर पर्दा,

मुझे अच्छों में डाल रखा है।

मैं तो कब का मिट गया होता,

तेरी रहमत ने पाल रखा है,

मुझसे नाता जोड़ के तूने,

हर मुसीबत को टाल रखा है ॥


सम्भालों दास को दाता,

मेरी सुध क्यों भुलाई है,

ना जाने आज क्यों फिर से,

तुम्हारी याद आई है ॥


नज़र क्या तुमसे टकराई,

जो नाजुक दिल लुटा बैठे,

इशारा क्या किया तूने,

जो हम खुद को भुला बैठे,

जो हम खुद को भुला बैठे,

मुकर जाओगे वादे से,

तो भक्तो की दुहाई है,

ना जाने आज क्यो फिर से,

तुम्हारी याद आई है ॥


जमाना रूठ जाए पर,

ना रूठो तुम मेरे दाता,

पुराना जन्म जन्मो का,

कन्हैया आपसे नाता,

कन्हैया आपसे नाता,

निगाहें याद से तेरी,

सितमगर बाज आई है,

ना जाने आज क्यो फिर से,

तुम्हारी याद आई है ॥


सबर की हो गई हद अब,

सहा जाता नहीं प्यारे,

नज़र दिलदार से ज्यादा,

कोई आता नहीं प्यारे,

कोई आता नहीं प्यारे,

तुम्हारे द्वार पे ‘काशी’,

ने भी पलकें बिछाई है,

ना जाने आज क्यो फिर से,

तुम्हारी याद आई है ॥


सम्भालों दास को दाता,

मेरी सुध क्यों भुलाई है,

ना जाने आज क्यो फिर से,

तुम्हारी याद आई है ॥

........................................................................................................
मौनी अमावस्या पर स्नान-दान का मुहूर्त

माघ मास में आने वाली अमावस्या को माघी अमावस्या भी कहा जाता है। मौनी अमावस्या के दिन स्नान और दान का विशेष महत्व है। इस दिन तीर्थराज प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में स्नान के लिए भारी संख्या में भक्त आते हैं।

पौष माह में करें ये उपाय

हिंदू पंचांग के अनुसार पौष माह साल का दसवां महीना होता है जो मार्गशीर्ष पूर्णिमा के बाद शुरू होता है। वैदिक पंचाग के अनुसार, इस साल पौष माह की शुरुआत 16 दिसंबर से हो चुकी है।

तुम उठो सिया सिंगार करो, शिव धनुष राम ने तोड़ा है (Tum Utho Siya Singar Karo Shiv Dhanush Ram Ne Toda Hai)

तुम उठो सिया सिंगार करो,
शिव धनुष राम ने तोड़ा है,

कुंभ संक्रांति शुभ योग

आत्मा के कारक सूर्य देव हर महीने अपना राशि परिवर्तन करते हैं। सूर्य देव के राशि परिवर्तन करने की तिथि पर संक्रांति मनाई जाती है। इस शुभ अवसर पर गंगा समेत पवित्र नदियों में स्नान-ध्यान किया जाता है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने