शिव का नाम लो (Shiv Ka Naam Lo)

शिव का नाम लो ।

हर संकट में ॐ नमो शिवाय,

बस यह नाम जपो ॥

जय शम्बू कहो ।

जब कोई मुश्किल आन पड़े तो,

भोले नाथ रटो ॥

शिव का नाम लो ।


शिव ही पालन हारा है ।

सब का वो रखवाला है ।

हर हर गंगे, बम बम भोले ॥


शिव के चरणों में है चारों धाम ।

देवों में भी शिव जी हैं प्रधान ॥

सब का बस वोही एक स्वामी ।

दान जिसका है धरम, ऐसा दानी है ।

जग का है वो पिता, इतना जान लो ॥


शिव का नाम लो ।

हर संकट में ॐ नमो शिवाय,

बस यह नाम जपो ॥

जय शम्बू कहो ।

जब कोई मुश्किल आन पड़े तो,

भोले नाथ रटो ॥

शिव का नाम लो ।


जय शिव शंकर,

भवानी शंकर,

जय नटराजन ।

जय शिव शंकर,

भवानी शंकर,

जय नटराजन ॥


शिव की महिमा सब से है महान ।

प्रेम दया का दूजा है, यह नाम ॥

विष अमृत मान कर, पी लिया जिसने ।

हर प्राणी का कल्याण, किया जिसने ।

द्वारे पे शिव खड़े, तुम पहचान लो ॥


शिव का नाम लो ।

हर संकट में ॐ नमो शिवाय,

बस यह नाम जपो ॥

जय शम्बू कहो ।

जब कोई मुश्किल आन पड़े तो,

भोले नाथ रटो ॥

शिव का नाम लो ।

........................................................................................................
षटतिला एकादशी पर तिल के उपाय

षटतिला एकादशी माघ महीने में पड़ती है और इस साल यह तिथि 25 जनवरी को है। षटतिला का अर्थ ही छह तिल होता है। इसलिए, इस एकादशी को षटतिला एकादशी कहा जाता है।

षटतिला एकादशी पूजा विधि

हर साल माघ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को षटतिला एकादशी व्रत रखा जाता है। इस साल ये व्रत 25 जनवरी, 2025 को रखा जाएगा । इस दिन सृष्टि के पालनकर्ता भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा की जाती है।

बिनती सुनिए नाथ हमारी - भजन (Bhajan: Binati Suniye Nath Hamari)

गोपाल गोकुल वल्लभी,
प्रिय गोप गोसुत वल्लभम,

गजानंद वन्दन करते है (Gajanand Vandan Karte Hain)

गजानंद वंदन करते है ॥
आज सभा में स्वागत है,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।