सुनले ओ मेरी मैया, मुझे तेरा ही सहारा (Sunle O Meri Maiya Mujhe Tera Hi Sahara)

सुनले ओ मेरी मैया,

मुझे तेरा ही सहारा,

तेरा ही सहारा मुझे,

तेरा ही सहारा ॥


दूर दूर तक ओ मेरी मैया,

सूझे नहीं किनारा,

एक बार आ जाओ मैया,

मैंने तुम्हे पुकारा,

तुम बिन कौन हमारा,

माँ तुम बिन कौन हमारा,

तेरा ही सहारा मुझे,

तेरा ही सहारा ॥


नैया हमारी ओ मेरी मैया,

अब है तेरे भरोसे,

खेते खेते हार गया हूँ,

डरता हूँ लहरों से,

घिर गए काले बादल,

और छाया है अँधियारा,

तेरा ही सहारा मुझे,

तेरा ही सहारा ॥


अंधियारी रातों में मैया,

बिजली कढ़ कढ़ कढ़के,

डूब ना जाए नैया मेरी,

दिल मेरा ये धडके,

‘श्याम’ को भी तारो,

लाखों को तुमने तारा,

तेरा ही सहारा मुझे,

तेरा ही सहारा ॥


सुनले ओ मेरी मैया,

मुझे तेरा ही सहारा,

तेरा ही सहारा मुझे,

तेरा ही सहारा ॥


........................................................................................................
ॐ मंगलम ओमकार मंगलम - शिव धुन (Om Mangalam Omkar Mangalam)

ॐ मंगलम ओमकार मंगलम
[ ॐ मंगलम ओमकार मंगलम ]

राम धुन, फिल्म मैं अटल हूँ (Ram Dhun From Movie Main Atal Hoon)

रामाय रामभद्राय रामचंद्राय वेधसे ।
रघुनाथाय नाथाय सीताया: पतये नम: ॥

झण्डा ऊँचा रहे हमारा (Jhanda Uncha Rahe Hamara)

झण्डा ऊँचा रहे हमारा
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा

मोरे उज्जैन के राजा करों किरपा(More Ujjain Ke Raja Karo Kirpa)

महाकाल सो नाम नहीं,
और उज्जैन सो कोई धाम,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने