आल्हा की ध्वजा नहीं आई हो मां (Aalha Ki Dhwaja Nahin Aayi Ho Maa)

तीन ध्वजा तीनों लोक से आईं

आल्हा की ध्वजा नहीं आई हो मां

हो मैय्या की ध्वजा नहीं आई हो मां 


तीन ध्वजा तीनों लोक से आईं 

आल्हा की ध्वजा नहीं आई हो मां 

(मैय्या आल्हा की ध्वजा नहीं आई हो मां)

(मैय्या आल्हा की ध्वजा नहीं आई हो मां)

अरे तीन ध्वजा तीनों लोक से आईं 

आल्हा की ध्वजा नहीं आई हो मां 

(मैय्या आल्हा की ध्वजा नहीं आई हो मां)

(मैय्या आल्हा की ध्वजा नहीं आई हो मां)


जाओ जाओ मेरे विरहा हो लंगूरवा,

आल्हा को पकड़ ले आओ हो मां,

मैय्या आल्हा को पकड़ ले आओ हो मां,

मैय्या आल्हा को पकड़ ले आओ हो मां,

अरे, एक बन नाखें, दूजा बन नाखें,

तीजे बन मोहवा लोक हो मां,

(मैय्या, तीजे बन मोहवा लोक हो मां)

(मैय्या, तीजे बन मोहवा लोक हो मां)


अरे तीन ध्वजा तीनों लोक से आईं 

आल्हा की ध्वजा नहीं आई हो मां 

(मैय्या आल्हा की ध्वजा नहीं आई हो मां)

(मैय्या आल्हा की ध्वजा नहीं आई हो मां)


गांव की पनहारी से पूछे है लंगूरवा,

आल्हा को पता बतलाओ हो मां,

(मैय्या, आल्हा को पता बतलाओ हो मां)

(मैय्या, आल्हा को पता बतलाओ हो मां)

अरे, बीच में होवे आल्हा को मकनवा,

वहीं पर डेर लगाओ हो मां

(मैय्या, वहीं पर डेर लगाओ हो मां)

(मैय्या, वहीं पर डेर लगाओ हो मां)



अरे तीन ध्वजा तीनों लोक से आईं 

आल्हा की ध्वजा नहीं आई हो मां 

(मैय्या आल्हा की ध्वजा नहीं आई हो मां)

(मैय्या आल्हा की ध्वजा नहीं आई हो मां)


आल्हा - आल्हा खूब पुकारा,

आल्हा नदियों के घाट हो मां

(मैय्या, आल्हा नदियों के घाट हो मां)

(मैय्या, आल्हा नदियों के घाट हो मां)

अरे, वाँध लंगोटी आल्हा नहा रहे,

सरसों को तेल लगाए हो मां,

(मैय्या, सरसों को तेल लगाए हो मां)

(मैय्या, सरसों को तेल लगाए हो मां)


अरे तीन ध्वजा तीनों लोक से आईं 

आल्हा की ध्वजा नहीं आई हो मां 

(मैय्या आल्हा की ध्वजा नहीं आई हो मां)

(मैय्या आल्हा की ध्वजा नहीं आई हो मां)


पड़ी नज़रिया जब आल्हा की,

मन में गयो घबराए हो मां,

(मैय्या, मन में गयो घबराए हो मां)

(मैय्या, मन में गयो घबराए हो मां)

अरे, कौन दिशा से आए हो लंगूरवा,

कौनो संदेशा लाए हो मां

(मैय्या, कौनो संदेशा लाए हो मां)

(मैय्या, कौनो संदेशा लाए हो मां)


अरे तीन ध्वजा तीनों लोक से आईं 

आल्हा की ध्वजा नहीं आई हो मां 

(मैय्या आल्हा की ध्वजा नहीं आई हो मां)

(मैय्या आल्हा की ध्वजा नहीं आई हो मां)


अरे, मैहर से हम आए हैं आल्हा,

शारदा तुमको बुलाए हो मां,

(मैय्या, शारदा तुमको बुलाए हो मां)

(मैय्या, शारदा तुमको बुलाए हो मां)

अरे, कैसे - कैसे चलें हो लंगूरवा,

नहीं कछु हमरे पास हो मां,

(मैय्या, नहीं कछु हमरे पास हो मां)

(मैय्या, नहीं कछु हमरे पास हो मां)


अरे तीन ध्वजा तीनों लोक से आईं 

आल्हा की ध्वजा नहीं आई हो मां 

(मैय्या आल्हा की ध्वजा नहीं आई हो मां)

(मैय्या आल्हा की ध्वजा नहीं आई हो मां)


पान, सुपारी, ध्वजा, नारियल,

लेहो बालक की भेंट हो मां,

(मैय्या, लेहो बालक की भेंट हो मां)

(मैय्या, लेहो बालक की भेंट हो मां)

अरे, एक बन नाखें, दूजा बन नाखें,

तीजे बन मैहर लोक हो मां,

(मैय्या, तीजे बन मैहर लोक हो मां)

(मैय्या, तीजे बन मैहर लोक हो मां)


तीन ध्वजा तीनों लोक से आईं 

आल्हा की ध्वजा नहीं आई हो मां 

(मैय्या आल्हा की ध्वजा नहीं आई हो मां)

(मैय्या आल्हा की ध्वजा नहीं आई हो मां)


खोल किवड़िया दर्शन दे दो,

आल्हा खड़ो तेरो द्वार हो मां,

(मैय्या, आल्हा खड़ो तेरो द्वार हो मां)

(मैय्या, आल्हा खड़ो तेरो द्वार हो मां)

अरे, मैय्या ने आल्हा को दर्शन दे दई 

आल्हा लौट आओ अपनो लोक हो मां,

(मैय्या, आल्हा लौट आओ अपनो लोक हो मां)

(मैय्या, आल्हा लौट आओ अपनो लोक हो मां)


अरे, तीन ध्वजा तीनों लोक से आईं 

आल्हा की ध्वजा नहीं आई हो मां 

(मैय्या आल्हा की ध्वजा नहीं आई हो मां)

(मैय्या आल्हा की ध्वजा नहीं आई हो मां)


अरे, तीन ध्वजा तीनों लोक से आईं 

आल्हा की ध्वजा नहीं आई हो मां 

(मैय्या आल्हा की ध्वजा नहीं आई हो मां)

(मैय्या आल्हा की ध्वजा नहीं आई हो मां)


मैय्या आल्हा की ध्वजा नहीं आई हो मां

(मैय्या आल्हा की ध्वजा नहीं आई हो मां)

(मैय्या आल्हा की ध्वजा नहीं आई हो मां)

(मैय्या आल्हा की ध्वजा नहीं आई हो मां)


........................................................................................................
ये श्री बालाजी महाराज है, रखते भक्तो की ये लाज है (Ye Shree Balaji Maharaj Hai Rakhte Bhakto Ki Ye Laaj Hai)

ये श्री बालाजी महाराज है,
रखते भक्तो की ये लाज है,

लगी रे मेरी मैया जी से प्रीत (Lagi Re Meri Maiya Ji Se Preet)

हार की कोई चिंता नहीं,
पग पग होगी जीत,

राम भजन - राम जी का मंदिर लगे नीको (Ram Ji Ka Mandir Lage Neeko)

दुनिया की चकाचौंध भूलूं मैं,
राम सिया राम ही बोलूँ मैं

मेरे शंकर भोले भाले, बेड़ा पार लगाते है(Mere Shankar Bhole Bhale Beda Paar Lagate Hai)

मेरे शंकर भोले भाले,
बेड़ा पार लगाते है,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने