भला किसी का कर ना सको तो (Bhala Kisi Ka Kar Na Sako Too)

भला किसी का कर ना सको तो,

बुरा किसी का मत करना,

पुष्प नहीं बन सकते तो तुम,

कांटे बन कर मत रहना ॥


बन ना सको भगवान अगर तुम,

कम से कम इंसान बनो,

नहीं कभी शैतान बनो तुम,

नहीं कभी हैवान बनो,

सदाचार अपना न सको तो,

पापों में पग मत धरना,

पुष्प नहीं बन सकते तो तुम,

कांटे बन कर मत रहना ॥


सत्य वचन ना बोल सको तो,

झूठ कभी भी मत बोलो,

मौन रहो तो ही अच्छा,

कम से कम विष तो मत घोलो,

बोलो यदि पहले तुम तोलो,

फिर मुंह को खोला करना,

पुष्प नहीं बन सकते तो तुम,

कांटे बन कर मत रहना ॥


घर ना किसी का बसा सको तो,

झोपड़ियां ना जला देना,

मरहम पट्टी कर ना सको तो,

खार नमक ना लगा देना,

दीपक बन कर जल ना सको तो,

अंधियारा ना फैला देना,

पुष्प नहीं बन सकते तो तुम,

कांटे बन कर मत रहना ॥


अमृत पिला ना सके किसी को,

ज़हर पिलाते भी डरना,

धीरज बंधा नहीं सको तो,

घाव किसी के मत करना,

राम नाम की माला ले कर,

सुबह श्याम भजन करना,

पुष्प नहीं बन सकते तो तुम,

कांटे बन कर मत रहना ॥


भला किसी का कर ना सको तो,

बुरा किसी का मत करना,

पुष्प नहीं बन सकते तो तुम,

कांटे बन कर मत रहना ॥

........................................................................................................
सफला एकादशी का राशिफल

प्रत्येक माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष में एकादशी व्रत करने का विधान है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, एकादशी व्रत से पापों का नाश होता है और सुख-समृद्धि का वरदान प्राप्त होता है।

वृश्चिक संक्रांति का महत्व

वृश्चिक संक्रांति पौराणिक कथाओं के अनुसार एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योंहार है। यह हिंदू संस्कृति में सौर दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन भगवान सूर्य जी की पूजा के लिए विशेष माना होता है। वृश्चिक संक्रांति के समय सूर्य उपासना के साथ ही मंगल ग्रह शांति एवं पूजा करने से मंगल ग्रह की कृपा होती है।

मेरी मैया ने ओढ़ी लाल चुनरी (Meri Maiya Ne Odhi Laal Chunari)

मेरी मैया ने ओढ़ी लाल चुनरी,
हीरो मोती जड़ी गोटेदार चुनरी,

आया बुलावा भवन से (Aaya Bulawa Bhawan Se)

आया बुलावा भवन से,
मैं रह ना पाई ॥

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने